Saturday, July 27, 2024

Vinayak Chaturthi 2024 : विनायक चतुर्थी आज, जानें विधि-विधान से होने वाली पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Vinayak Chaturthi 2024 इस समय फाल्गुन माह चल रहा है और हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। इस माह की विनायक चतुर्थी आज यानी 13 मार्च को है। कहा जाता है कि विनायक चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की पूजा करने और व्रत रखने से ज्ञान और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। विनायक चतुर्थी के दिन व्रत रखा जाता है और विधि-विधान से गौरी पुत्र गणेश की पूजा की जाती है। गणेश जी सभी देवताओं में प्रथम पूज्य हैं और शुभता के भी प्रतीक हैं। ये भक्तों के लिए विघ्नहर्ता भी माने जाते हैं। फाल्गुन विनायक चतुर्थी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में…

विनायक चतुर्थी 2024 तिथि (Vinayak Chaturthi 2024)

पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 13 मार्च को सुबह 2 बजकर 33 मिनट से शुरू होकर 14 मार्च की सुबह 1 बजकर 26 मिनट तक रहने वाली है। ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए विनायक चतुर्थी का व्रत 13 मार्च को रखा जा रहा है।

विनायक चतुर्थी 2024 पूजा मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2024)

13 मार्च को भगवान गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर 01 बजकर 33 मिनट तक है।

विनायक चतुर्थी पर शुभ योग (Vinayak Chaturthi 2024)

इस बार विनायक चतुर्थी पर कई शुभ योगों का संयोग बन रहा है। सबसे खास बात यह गणेश चतुर्थी 13 मार्च, बुधवार को है। बुधवार का दिन भगवान गणेश को ही समर्पित है। ऐसे में चतुर्थी तिथि का बुधवार के दिन पड़ना दोगुना लाभ देता है। इसके अलावा इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग के साथ रवि योग और इंद्र योग भी बन रहे हैं। इन योगों में भगवान गणेश की पूजा करना शुभता लाएगा।

विनायक चतुर्थी 2024 पूजा विधि (Vinayak Chaturthi 2024)

विनायक चतुर्थी के दिन सुबह स्नान के बाद साफ वस्त्र पहन लें और गणेश जी के सामने प्रार्थना करते हुए पूजन का संकल्प लें। गणेश जी की मूर्ति एक चौकी पर स्थापित करें और उनका जलाभिषेक करें। भगवान गणेश को चंदन का तिलक लगाएं, वस्त्र, कुमकुम, धूप, दीप, लाल फूल अक्षत, पान, सुपारी आदि अर्पित करें। कहा जाता है कि गणेश जी को मोदक और दूर्वा घास पसंद है। ऐसे में कृपा पाने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन मोदक या लड्डू का भोग जरूर लगाएं और दूर्वा जरूर चढ़ाएं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!