खबरwala24 न्यूज, हापुड़ : जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के तत्वावधान में 1971 भारत पाक युद्ध की एेतिहासिक विजय की 51 वीं वर्षगांठ पर विजय दिवस मनाया गया।
16 दिसंबर 1971 को आज के दिन भारत पाक युद्ध का समापन हुआ था एवं 17 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना 93000 हजार सैनिकों ने सेनाध्यक्ष जनरल नियाजी के नेतृत्व में भारतीय सेना जनरल अरोरा के समक्ष आत्म समर्पण किया गया था।
अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शाडिल्यायन द्वारा 1971 की वीर नारियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही एटीएमएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल द्वारा वीर नारियों को 11-11 हजार रुपये की धनराशि भेंट की। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विवेक सिंह, वरिष्ठ सहायक एवं जिला सैनिक बंधु के उपाध्यक्ष विनोद कुमार, वारंट आफिसर मनवीर सिंह, हवलदार शाहिद, हवलदार केपी सिंह, महीपाल सिंह, दीपचंद, एससी शर्मा, सूबेदार चंद्रवीर सिंह, हवलदार मंगत सिंह, सूबेदार समरपाल सिंह, सूबेदार गजबीर सिंह, हवलदारआदिल, कैप्टन प्रमोद कुमार, सूबेदार राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।















