Friday, May 16, 2025

महिलाओं के लिए विशेष है वट सावित्री व्रत, बरगद के पेड़ के नीचे कर लें ये काम, धन लाभ के बनेंगे योग

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : वट सावित्री व्रत महिलाओं के लिए विशेष माना जाता है। यह व्रत सुहागिन महिलाएं ज्येष्ठ अमावस्या के दिन रखती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वट सावित्री व्रत पर बरगद के पेड़ की पूजा करने से पति की लंबी उम्र और संतान सुख की प्राप्ति होती है। अगर महिलाएं इस दिन वट वृक्ष के नीचे ज्योतिष में बताए गए कुछ विशेष उपाय करती हैं, तो इससे न सिर्फ पति की तरक्की रास्ते खुलते हैं, बल्कि घर में धन लाभ के भी योग बनते हैं। आइए जानते हैं वो उपाय कौन से हैं…

वट सावित्री व्रत 2025 कब है?

पंचांग के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ अमावस्या तिथि 26 मई को दोपहर 12:11 बजे शुरू होगी और इस तिथि का समापन 27 मई को सुबह 8:31 बजे होगा। अमावस्या तिथि दिन में प्रभावी रहेगी, इसलिए वट सावित्री व्रत 26 मई को रखा जाएगा।

वट सावित्री पूजा 2025 के उपाय 

वैवाहिक जीवन की शांति के लिए

अगर आपके शादीशुदा जीवन में लगातार तनाव बना रहता है तो इस दिन बरगद के पेड़ के नीचे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें। इस दौरान घी का दीपक जलाएं और पति-पत्नी दोनों मिलकर 11 बार वट वृक्ष की परिक्रमा करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है।

कंगाली या कर्ज से मुक्ति के लिए

अगर आपके परिवार में आर्थिक तंगी बनी हुई है या कर्ज लगातार बढ़ रहा है, तो इस दिन मां लक्ष्मी को 11 पीली कौड़ियां अर्पित करें। अगर पीली कौड़ी न हो तो सफेद कौड़ियों पर हल्दी लगाकर अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

आपसी प्रेम प्यार बढ़ाने के लिए

वट सावित्री व्रत पर सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार का सामान भेंट में देना शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास आती है और आपसी प्रेम बना रहता है। इस दिन 11 विवाहित महिलाओं को सुहाग का सामान उपहार में देना फलदायी माना गया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!