CLOSE AD

Weather दिल्ली-NCR सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश ! बदलेगा मौसम का मिजाज

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather मौसम एक बार फिर करवट लेगा, क्योंकि पहाड़ो पर पश्चिमी विक्षोभ का आगमन होने वाला है। इससे दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश और ठंड की आंखमिचौली होने की उम्मीद है। मौसम (Weather)विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और सड़क पर हल्का कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं। इसके अलावा शुक्रवार की रात को बारिश व बूंदाबांदी भी हो सकती है।

IMD के अनुसार 23 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में 22 से 24 दिसम्बर तक मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा मौसम (Weather)

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार 22 दिसम्बर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की उम्मीद है। 22 से 23 दिसंबर के बीच पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है। 22 से 24 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 23 और 24 दिसंबर को उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

दिल्ली में शुक्रवार को बारिश के बाद शनिवार से तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है। 23 दिसंबर न्यूनतम तापमान बढ़कर 9 डिग्री और अधिकतम तापमान बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिल्ली में 27 दिसंबर तक सुबह के समय हल्का से मध्यम स्तर को कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने की संभावना के साथ, हवाओं में थोड़ा बदलाव आएगा।

कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम (Weather)

उत्तर प्रदेश में इन दिनों सर्दी और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। बृहस्पतिवार को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर कोहरा छाया रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज 22 दिसंबर को भी पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में कोहरा परेशान करेगा, तो वहीं सर्दी ने भी ठिठुरन बढ़ाई हुई है। मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा सर्द मौसम रहा, यहां न्यूनतम पारा 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है?

यूपी में सर्दी का सिलसिला जारी है। प्रदेश में सुबह और शाम को अच्छी खासी ठंड हो रही है, ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। ऐसे में लोग घरों में दुबक गए हैं, सुबह शाम को कम ही लोग बाहर दिखाई दे रहे हैं और जो बाहर है वो ज़्यादातर सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम (Weather)विभाग के अनुसार आज एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसका असर मैदानी इलाक़ों पर भी देखने को मिलेगा ऐसे में आने वाले दिनों में सर्दी और बढे़गी।

किन किन इलाकों में छाया रहेगा घना कोहरा (Weather)

मौसम (Weather) विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान जताया गया है। इस दौरान पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में घने से लेकर मध्यम व छिछला कोहरा छाया रहेगा। प्रदेश में आज बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, रामपुर, बदायूँ, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर में कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है।

Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज

Add
Add

Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज Weather दिल्ली-ncr सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! बदलेगा मौसम का मिजाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News