Khabarwala24 News: कानपुर (Kanpur) के घाटमपुर में एक हैरान करने वाला ‘चाट युद्ध’ देखने को मिला, जहां चाट के ठेले लगाने वाले दो गुटों के बीच ग्राहकों को अपनी दुकान पर बुलाने को लेकर तीखी झड़प हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे, पत्थर और लात-घूंसे तक चलाए। इस घटना का video मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब social media पर तेजी से viral हो रहा है। यह घटना कुछ साल पहले बागपत में हुए मशहूर ‘चाट युद्ध’ की याद दिलाती है, जिसने memes की बाढ़ ला दी थी।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना कानपुर (Kanpur) घाटमपुर के कूष्मांडा देवी मंदिर के पास की है, जहां कई लोग ठेले पर चाट, टिक्की, पानी बताशे और अन्य street food बेचते हैं। बताया जा रहा है कि ग्राहकों को अपनी दुकान की ओर आकर्षित करने को लेकर दो दुकानदारों के बीच शुरू में मामूली कहासुनी हुई। लेकिन देखते ही देखते यह विवाद violent हो गया। दोनों पक्षों के लोग, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे, लाठी-डंडों के साथ एक-दूसरे पर टूट पड़े।
वायरल video में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग मार खाकर गिर रहे हैं, तो कुछ गिरने के बाद भी लाठी चलाते नजर आ रहे हैं। कोई बाल खींच रहा है, तो कोई पत्थर फेंक रहा है। यह chaotic scene देखकर लोग हैरान हैं कि चाट जैसी छोटी सी चीज के लिए इतना बड़ा बवाल कैसे हो गया।
बागपत की कुश्ती हुई पुरानी, अब कानपुर में चाट-युद्ध, दुकानदारों में जमकर चले लाठी-डंडे, वायरल हुआ VIDEO
कानपुर के घाटमपुर के कूष्मांडा देवी मंदिर के पास में चाट के ठेले लगाने वाले दो गुटों के बीच ग्राहकों को अपनी दुकान पर बुलाने को लेकर तीखी झड़प हो गई।#Kanpur #ChaatWar #viral pic.twitter.com/ucpqEPf30X
— khabarwala24 (@khabarwala24) June 19, 2025
Kanpur पुलिस ने क्या किया?
कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने इस मामले में तुरंत action लिया। Additional DCP महेश कुमार ने बताया कि चाट दुकानदारों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। मेडिकल जांच के आधार पर, जिस पक्ष को ज्यादा चोटें आईं, उनकी शिकायत पर दो अभियुक्तों—नन्हे साहू और राजा साहू—के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम कर दी गई है, और पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर हंगामा
यह video social media platforms, खासकर X पर, तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे बागपत के ‘चाट युद्ध’ से compare कर रहे हैं, जहां ‘घुंघराले बाल अंकल’ ने अपने fighting skills से सबको हैरान कर दिया था। इस बार भी netizens जमकर memes बना रहे हैं और इस घटना पर funny comments कर रहे हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।