CLOSE AD

UPPCL बिजली चोरी पर होगी बड़ी कार्रवाई, बॉडी वार्न कैमरे से रहेंगी लैस छापेमारी टीमें

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

UPPCL Khabarwala 24 News Lucknow: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन प्रबंधन अब बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापामार कार्रवाई करने वाली विजिलेंस व विभागीय टीम पर पैनी नजर रखेगी। छापे के दौरान इन टीमों को बॉडी वार्न कैमरे से लैस किया जाएगा। जितनी देर तक यह छापा मार कार्रवाई करेंगे उतनी देर पॉवर कॉरपोरेशन मुख्यालय पर बैठे अधिकारी इनकी गतिविधियों को देख सकेंगे। इस व्यवस्था से छापे के दौरान कई खेल नहीं हो सकेगा।

क्या है पूरा मामला (UPPCL)

विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पॉवर कॉरपोरेशन प्रबंधन की इस प्रस्तावित पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि यह व्यवस्था पहले लागू होनी चाहिए थी। उनका कहना है किइस मुद्दे पर उन्होंने पॉवर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार से बात की। जिसमें प्रबंध निदेशक ने यह कहा कि प्रबंधन इस दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ रहा है। विजिलेंस व विभागीय जांच टीमें बाडी वार्न कैमरे से लैस होंगी और जांच की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से देखा जा सकेगा।

1.37 लाख नए कनेक्शन मात्र बीस दिन में हुए मंजूर (UPPCL)

पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने रविवार को बताया कि उपभोक्ताओं को आसानी से बिजली कनेक्शन दिए जाने के निर्देशों का असर सामने आने लगा है। पिछले बीस दिनों में 1.37 लाख नए कनेक्शन स्वीकृत कर दिए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 42260 नए कनेक्शन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में स्वीकृत हुए।

UPPCL बिजली चोरी पर होगी बड़ी कार्रवाई, बॉडी वार्न कैमरे से रहेंगी लैस छापेमारी टीमें UPPCL बिजली चोरी पर होगी बड़ी कार्रवाई, बॉडी वार्न कैमरे से रहेंगी लैस छापेमारी टीमें UPPCL बिजली चोरी पर होगी बड़ी कार्रवाई, बॉडी वार्न कैमरे से रहेंगी लैस छापेमारी टीमें UPPCL बिजली चोरी पर होगी बड़ी कार्रवाई, बॉडी वार्न कैमरे से रहेंगी लैस छापेमारी टीमें UPPCL बिजली चोरी पर होगी बड़ी कार्रवाई, बॉडी वार्न कैमरे से रहेंगी लैस छापेमारी टीमें UPPCL बिजली चोरी पर होगी बड़ी कार्रवाई, बॉडी वार्न कैमरे से रहेंगी लैस छापेमारी टीमें UPPCL बिजली चोरी पर होगी बड़ी कार्रवाई, बॉडी वार्न कैमरे से रहेंगी लैस छापेमारी टीमें UPPCL बिजली चोरी पर होगी बड़ी कार्रवाई, बॉडी वार्न कैमरे से रहेंगी लैस छापेमारी टीमें UPPCL बिजली चोरी पर होगी बड़ी कार्रवाई, बॉडी वार्न कैमरे से रहेंगी लैस छापेमारी टीमें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News