UPPCL बिजली के नए उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, बिजली कनेक्शन महंगा करने की तैयारी

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Lucknow: UPPCL उत्तर प्रदेश में नए बिजली उपभोक्ताओं को झटका लग सकता है। पावर कारपोरेशन के प्रस्ताव को यदि मंजूरी मिली तो प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन लेना दोगुना यानि सौ फीसदी तक महंगा हो जाएगा। फिलहाल, प्रदेश में 40 मीटर के अंदर बिजली कनेक्शन लेने पर उपभोक्ताओं को नॉमिनल लाइन चार्ज देना पड़ता है।

मसलन, दो किलोवाट के घरेलू कनेक्शन के लिए अभी जो लाइन चार्ज 150 रुपये है। मगर नई दरों के हिसाब से वो 1500 रुपये हो जाएगा। नियामक आयोग में कारपोरेशन की ओर से दाखिल प्रस्ताव में जो दरें प्रस्तावित की है, उसमें अप-टू 100 मीटर लिखा गया है। ऐसे में 40 मीटर के अंदर वाले उपभोक्ताओं सहित सभी नए कनेक्शनों का रेट बढ़ जाएगा।

प्रस्ताव मांगा (UPPCL)

भारत सरकार ने इलेक्ट्रिसिटी राइट ऑफ कंज्यूमर रूल-2020 की धारा-4 के तहत विद्युतीकृत क्षेत्र के लिए 150 किलोवाट तक के विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन चार्ज को फिक्स करने का कानून बनाया। नई कॉस्ट बुक में उसे शामिल करने के लिए विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों व पावर कॉरपोरेशन से प्रस्ताव मांगा।

पावर कारपोरेशन ने जो प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल किया है, उससे आने वाले समय में प्रदेश के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के नए कनेक्शन की दरों में भारी वृद्धि होना लगभग तय माना जा रहा है । वर्तमान में नियामक आयोग द्वारा जारी कार्ड बुक के तहत 40 मीटर की परिधि में विद्युतीकृत एरिया में उपभोक्ता को प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी डिपाजिट, लाइन चार्ज, मीटर कास्ट को कॉस्ट डाटा बुक के आधार पर एस्टीमेट दिया जाता है।

प्रस्ताव वापसी की उपभोक्ता परिषद ने की मांग (UPPCL)

मगर अब कारपोरेशन ने 40 मीटर की परिधि को प्रस्ताव से गोल कर दिया और अप-टू 100 मीटर प्रस्तावित कर लाइन चार्ज की दरों में काफी बढ़ोतरी की तैयारी कर दी। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने विरोध जताते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा। सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक में इसका विरोध करेंगे। इस संबंध में उन्होंने आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार व सदस्य संजय कुमार सिंह से मुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत भी कराते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।

ऐसे बढ़ेगा प्रस्तावित दरों से जेब पर बोझ (UPPCL)

पावर कारपोरेशन ने अप टू 100 मीटर तक लाइन चार्ज जो प्रस्तावित किया, उसमें एक किलोवाट से दो किलोवाट तक 1500 रुपये, जो अभी तक केवल 150 रुपये था। तीन से चार किलोवाट का 3500 रुपये जो अभी तक 398 रुपये था। 5 से 10 किलोवाट का 10000, जो अभी तक केवल रुपया 2036 था। 11 से 15 किलोवाट का 20000। इसी प्रकार 51 किलोवाट से 150 किलोवाट का 122000 रुपये प्रस्तावित किया है। इसी प्रकार 100 मीटर से 250 मीटर की अलग-अलग दरें लाइन चार्ज की प्रस्तावित कर दीं हैं।

ऐसे पड़ेगा नए कनेक्शन पर असर (UPPCL)

वर्तमान लागू व्यवस्था घरेलू कनेक्शन चार्ज जीएसटी सहित प्रस्तावित व्यवस्था लाइन चार्ज पर कनेक्शन चार्ज

किलोवाट घरेलू ग्रामीण 1217 रुपये 1 किलोवाट घरेलू ग्रामीण 2957 रुपये

किलोवाट घरेलू ग्रामीण 1365 रुपये 2 किलोवाट घरेलू ग्रामीण 3117 रुपये

किलोवाट घरेलू शहरी 1858 रुपये 1 किलोवाट घरेलू शहरी 3158 रुपये

किलोवाट घरेलू शहरी 2217 रुपये 2 किलोवाट घरेलू शहरी 3517 रुपये

किलोवाट घरेलू ग्रामीण शहरी 7967 रुपये 5 किलोवाट घरेलू शहरी 17365 रुपये

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-