CLOSE AD

UP news संभल में योगी का वार: ₹659 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, अन्याय करने वालों को सख्त सजा की चेतावनी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News : UP news मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संभल जिले के बहजोई में 659 करोड़ रुपये की 222 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने संभल की धार्मिक विरासत, ऐतिहासिक सच्चाइयों और कानून-व्यवस्था पर जोरदार बात रखी। सीएम ने साफ कहा संभल हमारी आस्था और पहचान है, इसके साथ पाप करने वालों को सख्त सजा मिलेगी।

“विदेशी आक्रांताओं ने तीर्थ अपवित्र किए, अब होगा पुनरोद्धार” (UP news)

योगी ने कहा कि कभी संभल में 68 तीर्थ, 19 पावन कूप और 24 व 84 कोस की परिक्रमा मार्ग हुआ करता था, मगर विदेशी आक्रांताओं ने इन्हें अपवित्र और नष्ट किया, कब्जे किए और सच्चाई छिपाने की कोशिश की। अब सरकार इन तीर्थों और कूपों के पुनरोद्धार की जिम्मेदारी ले रही है। उन्होंने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का उदाहरण देते हुए कहा— जैसे काशी विश्वनाथ और सोमनाथ का पुनरोद्धार हुआ, वैसे ही संभल के तीर्थों को भी नया जीवन मिलेगा। विकास तभी सार्थक है जब वह हमारी विरासत से जुड़कर आगे बढ़े।

“जिनकी पृष्ठभूमि विवादित, उन्हें हिंदू परंपरा में भी विवाद दिखता है” (UP news)

सीएम ने संभल के धार्मिक महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि यह हरि-हर (विष्णु-शिव) का संगम स्थल है और पुराणों में वर्णित स्थान है, जहां कलियुग में भगवान कल्कि अवतरित होंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे विवादित बताने की कोशिश करते हैं, क्योंकि उनकी नींव ही विवादों पर टिकी है। ऐसी कुत्सित कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सपा-कांग्रेस पर निशाना: “वोट बैंक के लिए सच्चाई दबाई गई” (UP news)

योगी ने कहा, जब काशी और अयोध्या का पुनरोद्धार हो सकता है तो संभल क्यों नहीं? उन्होंने आरोप लगाया कि आजादी के बाद हुए कत्लेआम की सच्चाई इसलिए छिपाई गई क्योंकि वोट बैंक खिसकने का डर था। सरकार विरासत बचाने के लिए प्रतिबद्ध है, न कि वोट बैंक के लिए। जो भारत और भारतीयता को कलंकित करेगा, उसे कड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

कानून-व्यवस्था पर कड़ा रुख: “दंगाई सुरक्षित नहीं, बाकी यूपी वासी सुरक्षित” (UP news)

सीएम ने कहा कि पहले दंगे, अराजकता और शोषण आम थे। अब यूपी का हर नागरिक सुरक्षित है, बस दंगाइयों के लिए जगह नहीं। संभल की सच्चाई छिपाने वालों के मंसूबे ध्वस्त होंगे। जो संभल के विकास और सनातन के पवित्र स्थलों में बाधा डालेंगे, उन्हें सजा मिलेगी।

सरकारी काम और योजनाएं: नौकरियां, आवास, सड़क-पानी-शिक्षा पर जोर

योगी ने बताया कि 8 साल में साढ़े 8 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गईं, हाल में 60,200 युवाओं की पुलिस में भर्ती हुई। ‘एक जिला एक उत्पाद’ से रोजगार बढ़ा है। गरीबों को आवास, फ्री राशन, बेटियों की शादी में मदद और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।

आने वाले पर्व और तिरंगा अभियान का आह्वान

सीएम ने 9 अगस्त (रक्षा बंधन और काकोरी ट्रेन एक्शन स्मृति दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 16 अगस्त (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) का जिक्र करते हुए तिरंगा फहराने की अपील की। संभलवासियों की हिम्मत की तारीफ की कि मुश्किल वक्त में भी वे नहीं झुके। कहा— डबल इंजन सरकार विकास और विरासत, दोनों पर समान जोर दे रही है।

संभल संवाद ऐप लॉन्च, 222 परियोजनाओं की सौगात

कार्यक्रम में सीएम ने ‘संभल संवाद’ ऐप का उद्घाटन किया। 659 करोड़ की जिन 222 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास हुआ, उनमें शिक्षा, स्किल और व्यावसायिक प्रशिक्षण, पेयजल, सड़कें, आंगनवाड़ी और कम्पोजिट विद्यालयों की सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने नवजातों का अन्नप्राशन कराया, प्रदर्शनी देखी, जिलाधिकारी कार्यालय और एकीकृत आवासीय भवनों का शिलान्यास किया, उत्खनन में मिली पुरातात्विक वस्तुओं का अवलोकन किया और पौधरोपण कर पर्यावरण संदेश दिया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, मकान की चाबी और प्रमाणपत्र भी दिए।

वरिष्ठ नेता रहे मौजूद, संभल को मिला विकास और धार्मिक पुनरुत्थान का रोडमैप

कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री गुलाब देवी, धर्मवीर प्रजापति, राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह ओलख सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य मौजूद रहे। योगी का संदेश साफ रहा— संभल अब विकास का केंद्र भी बनेगा और धार्मिक पुनर्जागरण का प्रतीक भी।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News