Khabarwala 24 News Bulandshahr: UP News आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में युवा खतरनाक स्टंट करने से भी नहीं हिचक रहे। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इस वीडियो में एक युवक बुलेट मोटरसाइकिल की टंकी पर एक युवती को बैठाकर बाइक चला रहा है। वीडियो में युवक बार-बार बाइक से हाथ छोड़कर स्टंट करता नजर आ रहा है, जबकि दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ है। इस खतरनाक हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद बुलंदशहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक का 13 हजार रुपये का चालान कर दिया।
क्या है पूरा मामला (UP News)
यह घटना रविवार को तब सुर्खियों में आई, जब एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस और बुलंदशहर पुलिस को टैग करते हुए शेयर किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक न केवल सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर रहा है, बल्कि अपनी और युवती की जान को भी खतरे में डाल रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद जनता ने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तरह के स्टंट को खतरनाक बताते हुए युवाओं को जागरूक करने की जरूरत पर जोर दिया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया (UP News)
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की। जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहे युवक और युवती यूट्यूबर हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए तरह-तरह के वीडियो बनाकर अपने अकाउंट पर अपलोड करते हैं। इस तरह के स्टंट न केवल सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। बुलंदशहर पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर उसके घर पहुंचकर बाइक का विभिन्न नियमों के उल्लंघन के तहत 13 हजार रुपये का चालान किया।
पुलिस ने तत्काल की कार्रवाई (UP News)
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऋजुल कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो कोतवाली देहात क्षेत्र का है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाइक चालक के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में चालान जारी किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के खतरनाक स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।