Khabarwala 24 News Lucknow: UP News उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। मंगलवार को आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद बुधवार को योगी सरकार ने 3 आईपीएस और 2 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए। तबादला सूची में दो आईपीएस अधिकारियों को प्रतीक्षारत किया गया है, जबकि अन्य को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
आईपीएस अधिकारियों के तबादले (UP News)
- रोहन पी. कनय (आईपीएस-2009), पुलिस उपमहानिरीक्षक और गोरखपुर पीटीएस के प्रधानाचार्य, को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ भेजकर प्रतीक्षारत किया गया।
- श्रीमती पूनम (आईपीएस-2010), पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, आगरा, को पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रधानाचार्या, पीटीएस, मेरठ के पद पर तैनात किया गया।
- सतेंद्र कुमार (आईपीएस-2010), पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीटीएस, मेरठ, को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ भेजकर प्रतीक्षारत किया गया।
पीपीएस अधिकारियों के तबादले (UP News)
- अनिल कुमार-1 (पीपीएस-1994), अपर पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर पीटीएस, को प्रभारी प्रधानाचार्य, पीटीएस, गोरखपुर बनाया गया।
- श्रीमती निहारिका शर्मा (पीपीएस-1997), अपर पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय रिजर्व स्टोर, कानपुर नगर, को प्रभारी सेनानायक, 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर नियुक्त किया गया।
मंगलवार को हुए आईएएस-पीसीएस तबादले (UP News)
इससे पहले मंगलवार को तीन आईएएस और छह पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। प्रमुख नियुक्तियां इस प्रकार हैं:
- विनोद कुमार गौड़ (पीसीएस से आईएएस), उप सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज, को मुख्य विकास अधिकारी, फर्रुखाबाद बनाया गया।
- अरविंद कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी, फर्रुखाबाद, को अपर निदेशक, सूचना विभाग नियुक्त किया गया।
- डॉ. अलका वर्मा, प्रतीक्षारत, को निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया।
- गौरव रंजन श्रीवास्तव, एडीएम (वि/रा), बहराइच, को उप सचिव, उत्तर
प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज।
- अमित कुमार द्वितीय, एडीएम (नगर पूर्वी), लखनऊ, को एडीएम (वि/रा), बहराइच।
- महेंद्र पाल सिंह, एडीएम (वि/रा), औरैया, को एडीएम (नगर पूर्वी), लखनऊ।
- अविनाश चंद्र मौर्य, उप निदेशक, मंडी परिषद, लखनऊ, को एडीएम (वि/रा), औरैया।
- नरेंद्र सिंह, एसडीएम, मुरादाबाद, को उप निदेशक, मंडी परिषद, लखनऊ।
- गरिमा स्वरूप, संयुक्त निदेशक, बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय, को विशेष कार्याधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ बनाया गया।
प्रशासनिक सुधार का हिस्सा (UP News)
ये तबादले उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माने जा रहे हैं। सरकार का फोकस महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समन्वय और प्रभावी प्रशासन सुनिश्चित करना है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।