Khabarwala 24 News Firozabad: UP News उत्तर प्रदेश के टूंडला में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने के लिए जहर देकर उसकी हत्या कर दी। पति की मां की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, शव का पोस्टमार्टम न होने के कारण मामले को कोर्ट में साबित करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
क्या है पूरा मामला (UP News)
टूंडला के ग्राम उलाऊ निवासी 32 वर्षीय सुनील कुमार, जो एक चूड़ी कारखाने में काम करता था, की उसकी पत्नी शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र ने मिलकर हत्या कर दी। सुनील की शादी 11 वर्ष पहले शशि से हुई थी, और उनके दो बच्चे हैं 9 वर्ष का बेटा और 6 वर्ष की बेटी। पिछले तीन वर्षों से शशि का गांव के ही यादवेंद्र, जो उम्र में उससे पांच वर्ष छोटा और एक ट्रक चालक है, के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुनील को इस रिश्ते में बाधा मानते हुए दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।
साजिश और हत्या: (UP News)
यादवेंद्र ने गूगल पर सर्च कर चार पुड़िया सल्फास जहर ऑनलाइन मंगवाया। पार्सल को उसने एक खोखे वाले के पास रखवाया और शशि को सूचित किया। शशि ने अपनी 6 वर्षीय भतीजी और बेटी को भेजकर पार्सल मंगवाया। 13 मई को शशि ने सुनील के खाने में जहर मिलाया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां वह ठीक हो गया। लेकिन अगली रात, 14 मई को, शशि ने फिर से दही में बचा हुआ जहर मिलाकर सुनील को दे दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
डायरिया से मृत्यु मानकर किया अंतिम संस्कार (UP News)
परिजनों ने इसे गर्मी में डायरिया से मृत्यु मानकर अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि, सुनील की मां रामढकेली को शशि की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, और उन्होंने टूंडला पुलिस में शिकायत दर्ज की। सीओ अंबरीश कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू हुई, जिसके बाद शुक्रवार सुबह 9 बजे शशि और यादवेंद्र को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने की जांच (UP News)
इंस्पेक्टर क्राइम सर्वदेव सिंह के अनुसार, दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने जहर की पुड़िया, दही की कटोरी (जिसमें अभी भी तीखी गंध थी), और सुनील के अधजले कपड़े, चादर, बनियान, और अंडरवियर बरामद किए, जो परिजनों ने जलाने के बाद सुरक्षित रखे थे। इसके अलावा, दोनों की कॉल डिटेल रिपोर्ट जैसे अहम साक्ष्य भी जुटाए गए हैं।
खेत में मिलते देखा था (UP News)
इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि एक वर्ष पहले सुनील के छोटे भाई ने शशि और यादवेंद्र को खेत में मिलते देखा था और इसकी शिकायत सुनील से की थी। सुनील ने शशि को फटकार लगाई, जिसके बाद शशि ने पति और देवर पर मारपीट का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत की थी। इस मामले में सुनील और उसके भाई का शांतिभंग में चालान हुआ था। उस समय लोकलाज के डर से परिवार ने बात को दबा दिया, लेकिन निगरानी बढ़ा दी थी।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (UP News)
- शशि: सुनील की पत्नी, 9 वर्ष के बेटे और 6 वर्ष की बेटी की मां।
- यादवेंद्र: शादीशुदा, ट्रक चालक, जिसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।