Khabarwala 24 News Kanpur: UP News उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पुलिस दरोगा की सूझबूझ और सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) ट्रेनिंग ने एक व्यक्ति की जान बचा ली। मंगलवार दोपहर को बकरमंडी चौकी के पास एक 40 वर्षीय युवक को अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ और वह सड़क पर गिर पड़ा। चौकी प्रभारी रोहित तोमर ने तत्काल स्थिति को भांपते हुए युवक को सीपीआर दिया, जिससे उसकी जान बच गई। इस घटना का वीडियो एक राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब वायरल हो रहा है। रोहित की इस मानवीय पहल की पुलिस विभाग और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
क्या था पूरा मामला (UP News)
घटना मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है, जब बकरमंडी चौकी के बाहर खड़े दरोगा रोहित तोमर को एक महिला के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा कि चौकी से कुछ ही दूरी पर एक युवक जमीन पर बेसुध पड़ा है और उसके साथ मौजूद एक बुर्का पहने महिला रो रही है। आसपास के लोग युवक को मृत मान रहे थे, लेकिन रोहित ने तुरंत उसकी नब्ज जांचने के बाद कार्डियक अरेस्ट का अंदेशा जताया। उन्होंने बिना देर किए युवक को पास की बेंच पर लिटाया और सीपीआर शुरू किया। इस दौरान युवक की पत्नी ने भी मुंह से सांस देकर मदद की। करीब तीन मिनट की सीपीआर प्रक्रिया के बाद युवक ने आंखें खोलीं और उसकी स्थिति सामान्य होने लगी।
युवक को अस्पताल में कराया भर्ती (UP News)
रोहित ने तुरंत एक ई-रिक्शा बुलवाकर युवक और उसकी पत्नी को उर्सला अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया और घर भेज दिया। रोहित ने बताया कि उस समय उनकी प्राथमिकता युवक की जान बचाना थी, इसलिए वे उसका नाम-पता नहीं पूछ सके। इस बीच, एक राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।
गाजियाबाद के रहने वाले हैं दरोगा रोहित तोमर (UP News)
रोहित तोमर, जो गाजियाबाद के अतरौली गांव के निवासी हैं, 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के रूप में भर्ती हुए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें सीपीआर की बुनियादी ट्रेनिंग दी गई थी। इसके बाद 2024 में कैंट थाने में तैनाती के दौरान भी उन्होंने सीपीआर प्रशिक्षण लिया था। हालांकि, इससे पहले उन्हें कभी इसका उपयोग करने का मौका नहीं मिला था। रोहित ने कहा, “मुझे खुशी है कि मेरी ट्रेनिंग काम आई और मैं एक व्यक्ति की जान बचा सका।”


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।