Khabarwala 24 News Lucknow: UP News उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊनो गांव मेंएक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। 25 साल की विवाहिता दीपिका तिवारी की हत्या उनके सगे मौसेरे भाई अजीत कुमार मिश्रा उर्फ नान भैया (लगभग 28-30 वर्ष) ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि दीपिका ने उसकी एकतरफा मोहब्बत को ठुकरा दिया था और किसी और से शादी कर ली थी।
पांच साल से बना रहा था दबाव, शादी के दिन से ही मन में थी कसम (UP News)
पुलिस और परिवार के बयानों से पता चला है कि अजीत पिछले लगभग 5 साल से दीपिका पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। परिवार में उसने कभी खुलकर बात नहीं की, बस इशारे-इशारे में जता दिया था कि वह दीपिका से शादी करना चाहता है।
जब 5 मई 2023 को दीपिका की शादी लखनऊ के दुबग्गा निवासी शिवम तिवारी से तय हुई और शादी हो गई, तो अजीत ने उसी दिन मन ही मन कसम खा ली थी – “अगर मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं रहेगी।”
महीने भर ससुराल में डेरा जमाकर रखा (UP News)
शादी के बाद भी अजीत ने हार नहीं मानी। कुछ महीने पहले वह “नौकरी ढूंढने” के बहाने लखनऊ में दीपिका की ससुराल पहुंच गया और पूरे एक महीने तक वहीं रहा। ससुराल वालों ने भाई-बहन का रिश्ता समझकर कोई एतराज नहीं किया। लेकिन असल मकसद नौकरी नहीं, दीपिका पर नजर रखना और उसे मनाने की आखिरी कोशिश थी।
18 नवंबर को मायके आई थी मनौती पूरी करने (UP News)
दीपिका का डेढ़ साल का बेटा मृदुल इसी गांव में पैदा हुआ था। एक मनौती थी कि बच्चे को पूरा करने के लिए वह 18 नवंबर 2025 को अपने बेटे के साथ मायके आई थी। शुक्रवार को उसे ससुराल लौटना था। यही आखिरी मौका था जिसका अजीत को इंतजार था।
गुरुवार सुबह 6 बजे आया, पहले भांजे को घुमाया, फिर वारदात को अंजाम दिया (UP News)
परिजनों के अनुसार:
- सुबह करीब 6 बजे अजीत बाइक लेकर घर पहुंचा।
- सबसे पहले डेढ़ साल के मासूम मृदुल को गोद में उठाया और बोला, “मामा भांजे को घुमाने ले जाता है।”
- करीब दो घंटे घुमाकर 8 बजे लौटा।
- इस बीच दीपिका घर में झाड़ू लगा रही थी, माँ सुषमा देवी बाहर चौके में बैठी थीं, भाई श्रीकांत गांव की ओर गए थे और पिता राम मनोहर पांडेय सरायअकिल में शादी में गए थे।
- घर में दीपिका को अकेला पाकर अजीत ने देशी तमंचा निकाला और एकदम करीब से कनपटी पर गोली मार दी।
- गोली की आवाज सुनकर माँ और पड़ोसी दौड़े, लेकिन तब तक दीपिका जमीन पर लहूलुहान पड़ी थी।
तमंचा लहराते हुए सीधे थाने पहुंचा, बेझिझक बोला – “वो मेरी नहीं हुई इसलिए मार डाला” (UP News)
हत्या के महज 20-25 मिनट बाद ही अजीत तमंचा हाथ में लिए ऑटो से मंझनपुर कोतवाली पहुंच गया। थाने में घुसते ही जोर से चिल्लाया:
“मैंने दीपिका को गोली मार दी है… वो मेरी नहीं हुई, इसलिए मार डाला!” हेड मोहर्रिर श्याम पाल और अन्य पुलिसकर्मी दंग रह गए। अजीत के चेहरे पर न पछतावा था, न आंसू, न डर।एएसपी राजेश कुमार सिंह और डीएसपी शिवांक सिंह ने जब पूछताछ की तो अजीत ने एक-एक बात बिना हिचक बताई। उसने कहा, “मैं उसी से शादी करना चाहता था। उसने मना कर दिया और दूसरी शादी कर ली। इसलिए आज खत्म कर दिया।”
परिवार का कहना – “हमें लगा था लड़कपन है, इतना खतरनाक कभी नहीं सोचा था” (UP News)
दीपिका की मां सुषमा देवी फफक-फफक कर रोते हुए बोलीं, “नान भैया अक्सर आता-जाता था। दीपिका से ज्यादा बातें करता था। हमें लगा लड़कपन है, शादी के बाद सुधर जाएगा। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह हमारी बेटी को मार डालेगा। अगर पता होता तो गांव में कदम भी नहीं रखने देते।”
डेढ़ साल का मासूम हो गया अनाथ, दो परिवारों में छाया मातम (UP News)
दीपिका के पति शिवम तिवारी लखनऊ से और ससुराल वाले सीतापुर से तुरंत गांव पहुंच गए। छोटा सा मृदुल बार-बार मां को पुकार रहा था, लेकिन मां हमेशा के लिए सो चुकी थी।घर से लेकर श्मशान घाट तक सिर्फ चीत्कार और रोना गूंजता रहा।
पुलिस ने क्या कहा (UP News)
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया,“आरोपी अजीत कुमार मिश्रा ने सगी मौसी की बेटी दीपिका तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। कारण एकतरफा प्रेम बताया जा रहा है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। हथियार बरामद कर लिया गया है।”
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















