Khabarwala 24 News Sultanpur: UP News उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सोमवार तड़के एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये के इनामिया बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। मारा गया बदमाश लखीमपुर खीरी जिले का कुख्यात अपराधी था, जो लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था।
शातिर बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग (UP News)
एसटीएफ और पुलिस की टीम सुल्तानपुर–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के दियरा मोड़ के पास बदमाश से आमना-सामना हो गया। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लंभुआ ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
कौन है मारा गया बदमाश (UP News)
मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान तालिब उर्फ आजम खान (26 वर्ष) के रूप में हुई है। वह लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र स्थित गौरिया गांव का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, तालिब पर हत्या, दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
दुष्कर्म के मामले में पुलिस को थी तालिब की तलाश (UP News)
तालिब हाल ही में सामने आए एक जघन्य अपराध का मुख्य आरोपी भी था। 15 दिसंबर को फरधान थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा की छात्रा ने आरोप लगाया था कि कोचिंग जाते समय तीन युवकों ने उसे गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस मामले में दो आरोपियों को लखीमपुर खीरी पुलिस पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि मुख्य आरोपी तालिब घटना के बाद से फरार चल रहा था।
एसटीएफ और पुलिस की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था के लिहाज से बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















