Khabarwala 24 News Jaunpur: UP News मुंबई से 50 किमी दूर नालासोपारा में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जो अजय देवगन की फिल्म दृश्यम की कहानी से प्रेरित लगता है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी 32 वर्षीय विजय चौहान की उनकी पत्नी चमन और उसके प्रेमी मोनू विश्वकर्मा ने मिलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को तीन टुकड़ों में काटकर घर के फर्श के नीचे दफनाया गया, ऊपर टाइल्स लगाई गईं और उस पर बेड व चारपाई रख दी गई। हैरानी की बात यह है कि पत्नी चमन उसी बेड पर सोती रही, जिसके नीचे पति का शव छिपा था।
पड़ोसी की सूचना से खुला राज (UP News)
विजय का भाई अखिलेश, जो नालासोपारा के गंगड़ीपाड़ा में रहता है, पिछले दस दिनों से विजय के फोन बंद होने से परेशान था। सोमवार को जब वह विजय के घर पहुंचा, तो घर ताला बंद था। पड़ोसियों से पूछताछ में एक अहम सुराग मिला। एक पड़ोसी ने बताया कि पांच दिन पहले चमन मजदूरों की तलाश कर रही थी, जिससे अखिलेश को शक हुआ। उसने तुरंत पेल्हार पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शुरू की जांच (UP News)
पुलिस ने घर का ताला तुड़वाया और जांच शुरू की। कमरे में तीन अलग रंग की टाइल्स देखकर संदेह हुआ। टाइल्स हटाने पर फर्श के नीचे गड्ढा खोदा गया, जहां से विजय का शव तीन टुकड़ों में बरामद हुआ। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, और अखिलेश की तहरीर पर चमन और मोनू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया।
क्या था मामला (UP News)
विजय चौहान की शादी आठ साल पहले जौनपुर के जाफराबाद, हौज पोखरा की चमन से हुई थी। दंपति का चार साल का बेटा चेतन भी है। विजय, चमन और चेतन नालासोपारा के गंगड़ीपाड़ा में साई वेल्फेयर सोसाइटी की एक चॉल में रहते थे। जांच में पता चला कि चमन का बिहार निवासी मोनू विश्वकर्मा के साथ प्रेम संबंध था। विजय को इस रिश्ते की भनक लग चुकी थी, जिसके चलते चमन और मोनू ने उसकी हत्या की साजिश रची।
पुलिस ने किया गिरफ्तार (UP News)
महाराष्ट्र पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चमन और मोनू को पुणे से गिरफ्तार किया। चमन के मोबाइल से मिले संदिग्ध मैसेज और कॉल डिटेल्स ने हत्याकांड के राज खोलने में मदद की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की गहन जांच शुरू की। पेल्हार थाने में दर्ज मुकदमे के आधार पर दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
कहीं ‘दृश्यम’ से प्रेरित क्रूर साजिश को नहीं (UP News)
इस हत्याकांड की तुलना दृश्यम से इसलिए की जा रही है, क्योंकि फिल्म में भी शव को घर में दफनाकर सबूत छिपाने की कोशिश की गई थी। ठीक उसी तरह, चमन और मोनू ने विजय के शव को तीन टुकड़ों में काटकर फर्श के नीचे दफनाया और टाइल्स लगाकर अपराध को छिपाने की कोशिश की।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।