Khabarwala 24 News Lucknow: UP News उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना मानक और नगर निकायों की अनुमति के विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों और बस्तियों पर सख्ती करने के कड़े निर्देश दिए हैं। शनिवार को नगर विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने ऐसी कॉलोनियों की बढ़ती संख्या पर गहरी नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ऐसी कॉलोनियों पर शुरुआत में ही रोक लगाई जाए और इस दिशा में प्रभावी कदम न उठाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
साझा कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश (UP News)
सीएम योगी ने अनियोजित विकास के बजाय सुनियोजित शहरी विकास पर जोर देते हुए अधिकारियों को सभी विभागों के साथ मिलकर एक साझा कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि परियोजनाओं में देरी न हो। उन्होंने शहरी विकास परियोजनाओं में ढिलाई पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मलिन बस्तियों पर दें विशेष ध्यान (UP News)
मलिन बस्तियों के विकास पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई, पेयजल, जल निकासी, सड़क कनेक्टिविटी और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल निकासी व्यवस्था को और मजबूत करने के साथ-साथ इसकी नियमित निगरानी पर बल दिया। सीएम ने स्पष्ट किया कि मलिन बस्तियों के विकास का जिम्मा ठेकेदारों को न सौंपा जाए, बल्कि नगर निकाय स्वयं इसकी जिम्मेदारी लें और समय-समय पर प्रगति की समीक्षा करें।
मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं (UP News)
नगर निकायों के अंतर्गत शामिल किए गए नए गांवों में भी मूलभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत शहरों का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टीलेवल पार्किंग, रेस्टोरेंट और ऑडिटोरियम जैसे प्रोजेक्ट्स को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत विकसित करने का सुझाव दिया, जिससे राजस्व में भी वृद्धि हो।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।