Khabarwala 24 News Saharanpur: UP News उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार, को सहारनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 381 करोड़ रुपये की 15 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। करीब साढ़े पांच घंटे के दौरे के दौरान वह विकास कार्यों और मंडलीय कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। मौसम खराब होने के कारण वह सरसावा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे, जहां डीएम मनीष बंसल और अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
पूजा अर्चना भी करेंगे (UP News)
गंगोह रोड स्थित गोगा म्हाड़ी तीर्थस्थल पर पूजा-अर्चना भी करेंगे। सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई थी, जिसमें बिना पास किसी को सर्किट हाउस में प्रवेश की अनुमति नहीं है। उनकी मौसी सरोज देवी भी परिवार सहित उनसे मिलने पहुंचीं।मेरठ पहुंचकर भी सीएम योगी कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और न्यू टाउनशिप का तोहफा देंगे।
स्मार्ट सिटी परियोजनाएं: सहारनपुर को नई पहचान (UP News)
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत लोकार्पित 15 परियोजनाओं का उद्देश्य सहारनपुर को स्मार्ट, स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल बनाना है। इन परियोजनाओं की कुल लागत 381 करोड़ रुपये है, जो शहर की बुनियादी सुविधाओं, स्वच्छता, और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं। इन परियोजनाओं को शहर के विकास में मील का पत्थर बताया जा रहा है। इनमें सड़क, जल आपूर्ति, स्वच्छता, और डिजिटल सुविधाओं से संबंधित कार्य शामिल हैं, जो सहारनपुर को आधुनिक और नागरिक-सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
मेरठ में न्यू टाउनशिप का तोहफा (UP News)
सहारनपुर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के लिए रवाना होंगे । दोपहर सवा तीन बजे मेरठ पहुंचकर वह मोहिउद्दीनपुर में इंटीग्रेटेड न्यू टाउनश परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान वह मेरठ मंडल के सांसदों, विधायकों, और एमएलसी के साथ विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। मंगलवार सुबह तक उनका मेरठ प्रवास रहेगा। ऊर्जा भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक और महिला लाभार्थियों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम है।
कड़ी सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां (UP News)
मुख्यमंत्री के दौरे के लिए सहारनपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सरसावा एयरपोर्ट से सर्किट हाउस और पुलिस लाइन तक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले से पूरी कर ली थीं। सीएम की समीक्षा बैठक में मंडलीय अधिकारियों ने विकास और कानून-व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा होगी। इस दौरे ने सहारनपुर और मेरठ के विकास को नई गति प्रदान करेगी। जिससे दोनों शहर आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।