Khabarwala 24 News Ballia: UP News उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र में अतरडरिया गांव के अनिल चौहान (35) हत्याकांड का पुलिस ने पांचवें दिन खुलासा कर दिया। हत्या में शामिल अनिल की पत्नी अनिता चौहान और उसके प्रेमी दिलीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दिलीप की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।
हत्याकांड का खुलासा (UP News)
सहतवार थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि बुधवार को अतरडरिया गांव के चकनी पुल के नीचे अनिल चौहान का शव मिला था। शव पर गर्दन पर चोट के निशान थे। अनिल की मां सुनीत देवी ने बहू अनिता और उसके प्रेमी दिलीप पर हत्या का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पत्नी और प्रेमी की साजिश (UP News)
जांच के दौरान पुलिस ने अनिता और दिलीप को सहतवार स्टेशन के पास बालक ब्रह्म बाबा तिराहे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अनिता ने कबूल किया कि उसका अपने पड़ोस में रहने वाले देवर दिलीप चौहान के साथ दो साल से प्रेम संबंध था। अनिल नौकरी के लिए बाहर रहता था, जिसका फायदा उठाकर दोनों ने साथ रहने की योजना बनाई। दोनों मुंबई भाग गए थे, लेकिन अनिल की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें वापस लौटने को मजबूर किया।
हत्याकांड की वजह और तरीका (UP News)
अनिता ने बताया कि अनिल बार-बार उसका पीछा कर रहा था और उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था। इस वजह से दिलीप ने अनिल को बातचीत के बहाने बुलाया और चाकू से उसकी गर्दन रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को चकनी पुल के पास पोखरे में फेंक दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई (UP News)
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। दिलीप की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया। मामले की गहन जांच जारी है ताकि अन्य संभावित पहलुओं का पता लगाया जा सके।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।