Khabarwala 24 News Shamli : Up News कैराना कोतवाली क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रिश्तेदारी में शादी समारोह में जा रहे युवक की बदमाशों ने बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था और उसके पास नोटों का बना लगभग डेढ़ लाख रुपये का हार था। बदमाश लूट के दौरान गला काटकर हत्या कर गए और हार व बाइक लेकर फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
क्या है पूरा मामला? (Up News )
शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में यह घटना गुरुवार सुबह हुई। गांव खुरगान निवासी इमलाक की उस दिन बारात जानी थी। इसी शादी में शामिल होने के लिए उसका रिश्ते का जीजा शाहनवाज (28), निवासी झारागढ़ी, थाना गन्नौर, जिला सोनीपत (हरियाणा), अपनी पत्नी महफरीन के साथ करीब 10 बजे कैराना से खुरगान के लिए बाइक से निकला था। शाहनवाज के पास नोटों से बना करीब डेढ़ लाख रुपये का हार भी था।
जैसे ही वह खुरगान मार्ग पर पहुंचा, तभी 4-5 बदमाश बाइक से आए और उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने हार लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर उन्होंने ताबड़तोड़ चाकुओं से शाहनवाज पर हमला कर दिया और गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश हार और बाइक लेकर फरार हो गए।
मौके पर हड़कंप, शादी का माहौल मातम में बदला (Up News )
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में शाहनवाज को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की खबर लगते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। जिस घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां मातम छा गया। गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस की जांच तेज, जल्द खुलासा का दावा (Up News )
एएसपी संतोष कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और सीएचसी पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली। उनके मुताबिक, मृतक के गले और सीने पर चाकुओं से कई वार किए गए हैं। शाहनवाज की पत्नी सदमे में है और वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस लूट की पूरी घटना से जुड़ी कड़ियां जोड़ रही है, सीसीटीवी, रूट मैप और स्थानीय इनपुट खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही केस का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।