Khabarwala 24 News Shamli : Shamli News उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। झिंझाना थाना क्षेत्र के भोगी माजरा गांव के पास गुरुवार देर शाम कुख्यात संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर और 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश फैसल को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) का कांस्टेबल दीपक पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि कोतवाली प्रभारी विरेंद्र कसाना और एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह बाल-बाल बच गए। फैसल पर हत्या, लूट और अन्य अपराधों के 17 से अधिक मुकदमे दर्ज थे, और वह जिले में हाल की दो लूट की घटनाओं का मुख्य आरोपी था।
लूट के तुरंत बाद पुलिस का तगड़ा एक्शन (Shamli News)
झिंझाना पुलिस और एसओजी टीम भोगी माजरा से मछरोली मार्ग पर गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध बाइक सवारों को घेरा गया, तो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फैसल को गोली लगी, और उसे अस्पताल ले जाते समय डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने सघन छापेमारी शुरू कर दी है।

बदमाश के कब्जे से यह किया बरामद (Shamli News)
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने फैसल के कब्जे से एक बाइक और दो पिस्टल बरामद कीं। फैसल मूल रूप से मेरठ का निवासी था, लेकिन हाल में मुजफ्फरनगर के थाना खालापार के खादर वाला इलाके में छिपा हुआ था। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि फैसल संजीव जीवा गैंग का प्रमुख शूटर था, जो हथियारों की तस्करी और सुपारी किलिंग में माहिर था। उसके पुराने साथी शाहरुख पठान को डेढ़ माह पहले एसटीएफ ने मेरठ में एनकाउंटर में मार गिराया था।
एनकाउंटर से ठीक पहले की घटना (Shamli News)
एनकाउंटर से महज कुछ घंटे पहले, यानी गुरुवार शाम को ही फैसल और उसके साथी ने बरनावी गांव के जीतराम और उनकी पत्नी पर धावा बोल दिया था। बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति से उनकी बाइक, 3 हजार रुपये नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत छापेमारी शुरू की, जो एनकाउंटर तक पहुंची। एसपी सिंह ने कहा कि फैसल शामली जिले में लूट की दो घटनाओं में वांछित था, और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कई धाराओं में केस चल रहे थे।
संजीव जीवा गैंग का बैकग्राउंड: पश्चिमी यूपी का कुख्यात गिरोह (Shamli News)
संजीव जीवा गैंग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में सक्रिय है, जो हत्याओं, लूटपाट और जबरन वसूली के लिए कुख्यात है। गैंग लीडर संजीव जीवा लंबे समय से फरार है, और उसके कई शूटर पहले भी पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। हाल के वर्षों में यूपी पुलिस ने गैंग के खिलाफ सख्ती बरती है, जिसमें एके-47 जैसे हथियारों की बरामदगी भी शामिल है। फैसल की मौत से गैंग को बड़ा झटका लगा है, लेकिन फरार साथी की गिरफ्तारी से इलाके में अपराध पर लगाम लग सकती है।
यूपी पुलिस की टीरो टाॅलरेंस नीति (Shamli News)
घायल सिपाही दीपक को जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर देखा और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। एसपी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, और फरार बदमाश को जल्द पकड़ा जाएगा। यह एनकाउंटर यूपी पुलिस के ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का एक और उदाहरण है, जो ग्रामीण इलाकों में अपराधियों को खौफ पैदा कर रहा है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















