CLOSE AD

CM Yogi के आदेश पर वाची को मिला Moradabad के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में एडमिशन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शिक्षा के अधिकार (RTE) कानून के तहत अपनी पांच वर्षीय बेटी वाची के स्कूल एडमिशन के लिए तीन महीने से परेशान एक पिता ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दर्शन के दौरान मुलाकात की। उनकी गुहार के बाद, महज तीन घंटे में वाची का मुरादाबाद के प्रतिष्ठित सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल (C. L. Gupta World School) में नर्सरी कक्षा में एडमिशन सुनिश्चित हो गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

जनता दर्शन में मासूम वाची की पुकार

मंगलवार को अमित अपनी पत्नी प्राची और दो बेटियों, वाची (5 साल) और आची (3 साल) के साथ लखनऊ पहुंचे। जनता दर्शन में CM योगी से मिलकर वाची ने अपनी मासूमियत भरी आवाज में एडमिशन की गुहार लगाई। इस दिल छू लेने वाले पल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (viral) हो रहा है। वीडियो में CM योगी को वाची से बात करते और उसकी समस्या को गंभीरता से सुनते देखा जा सकता है। CM ने तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया, और महज तीन घंटे में वाची का नर्सरी क्लास में एडमिशन सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल (C. L. Gupta World School) में हो गया।

स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल (Moradabad) 

RTE के तहत सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल (C. L. Gupta World School) में 8-9 बच्चों का चयन हुआ था, लेकिन अभी तक केवल 2-3 बच्चों को ही दाखिला मिला है। अमित ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें कई महीनों तक टालमटोल किया। 17 जून को बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने स्कूल को पत्र लिखकर वाची का एडमिशन करने का निर्देश दिया था, लेकिन स्कूल ने कोई जवाब नहीं दिया। CM की दखल के बाद स्कूल ने तुरंत एडमिशन प्रक्रिया पूरी की और BSA को इसकी सूचना दी। यह मामला स्कूल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। क्या स्कूल RTE नियमों का पालन करने में लापरवाही बरत रहा है?

परिवार की खुशी, CM योगी का आभार

एडमिशन की पुष्टि होते ही BSA ने अमित को फोन कर सूचना दी। यह सुनकर अमित और प्राची की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने CM योगी का दिल से आभार जताया और कहा, “CM साहब ने हमारी फरियाद सुनी और तुरंत समस्या हल की। वे पूरे यूपी के अभिभावक हैं।” वाची और उनका परिवार स्कूल पहुंचकर एडमिशन की औपचारिकताएं पूरी कीं और CM का बार-बार धन्यवाद किया।

RTE नियमों की अनदेखी की जांच

BSA ने बताया कि वाची का एडमिशन तो हो गया, लेकिन बाकी बच्चों के दाखिले में देरी क्यों हो रही है, इसकी जांच की जाएगी। स्कूल प्रशासन की चुप्पी और RTE नियमों की अनदेखी पर सवाल उठ रहे हैं। यह मामला शिक्षा के अधिकार को लागू करने में प्रशासनिक खामियों को उजागर करता है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News