Khabarwala 24 News Meerut: Meerut News उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के बहादरपुर गांव में गुरुवार को 17 वर्षीय कक्षा 12 की छात्रा आस्था उर्फ तनिष्का की सिर कटी लाश रजवाहे में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में ऑनर किलिंग का शक जताया है और छात्रा की मां, दो भाइयों, दो मामा और ममेरे भाई सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आस्था का एक युवक से प्रेम-प्रसंग था, जिसका परिवार ने विरोध किया और हत्या की साजिश रची। पुलिस का दावा है कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
क्या है पूरा मामला
बुधवार से लापता आस्था के पिता रमेश कुमार सीआरपीएफ जवान हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ में तैनात हैं। परिवार ने आस्था के लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं दी। गुरुवार सुबह बहादरपुर रजबहे में सिर कटी लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की सलवार की जेब में एक मोबाइल नंबर लिखा कागज मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने दौराला के नंगली साधारण निवासी एक किशोर से संपर्क किया। किशोर ने शव की पहचान आस्था के रूप में की और बताया कि वह उसका दोस्त था और दोनों की फोन पर नियमित बातचीत होती थी।

परिवार पर शक, सिर की तलाश जारी
पुलिस ने आस्था के घर दादरी गांव पहुंचकर मां राकेश देवी और दो नाबालिग भाइयों से पूछताछ की, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने आस्था की मां, भाइयों, दो मामा (कमल और समरपाल सिंह, महरौली गांव निवासी), ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू और किशोर दोस्त को हिरासत में लिया। परिजनों ने शव की पहचान से इनकार किया, जबकि किशोर ने इसे आस्था का बताया। मंजीत ने पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस जानी गंगनहर में आस्था के सिर की तलाश कर रही है।
ऑनर किलिंग की आशंका
पुलिस को शक है कि आस्था के प्रेम-प्रसंग के चलते परिवार ने उसकी हत्या की। ममेरे भाई मंजीत ने कथित रूप से शव को ठिकाने लगाने में मदद की। हत्या के बाद सिर को धड़ से अलग कर गंगनहर में फेंका गया, जबकि धड़ रजबहे में डाल दिया गया। मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि परिवार के लोग सवालों के जवाब में असहयोग कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा।
जांच में तेजी
Meerut पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने और फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई है, जो हत्या से जुड़ी हो सकती है। पुलिस का कहना है कि मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
















