Meerut News: दूल्हे के दोस्त ने की हर्ष फायरिंग, छत पर बारात देख रही अफशां की गोली लगने से मौत, दूल्हा समेत 25 पर FIR

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 Meerut News: मेरठ शहर में एक खुशी के मौके को मातम में बदल देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। सोमवार रात लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में बारात के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 20 साल की अफशां नाम की लड़की की मौत हो गई। वह अपने घर की छत पर दादा के साथ बारात देख रही थी, तभी बारातियों की चलाई गोली उसके पेट में जा लगी।

घटना कैसे हुई? (Meerut News)

सोमवार रात करीब 10 बजे हाजी शाहनवाज के बेटे सुहेल की बारात हापुड़ रोड स्थित किंग पैलेस जा रही थी। बारात में डीजे बज रहा था, लोग नाच-गा रहे थे। इसी दौरान कुछ बारातियों ने हवा में फायरिंग शुरू कर दी। ये गोली ऊपर की तरफ गई और पास के ही मकान की छत पर जा लगी।

अफशां अपने दादा इकबाल के साथ छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी। अचानक गोली उसके पेट में घुस गई। वह जोर से चीखी और नीचे गिर पड़ी। दादा ने शोर मचाया तो घर वाले दौड़े आए। अफशां खून से लथपथ थी। भाई अब्दुल समद ने तुरंत उसे गोद में उठाया और पड़ोसी की बाइक पर अस्पताल भागे। केएमसी अस्पताल पहुंचते-पहुंचते अफशां की सांसें थम चुकी थीं। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिवार में कोहराम (Meerut News)

अफशां के पिता अरशद की इलाके में किराना की दुकान है। माँ साजिदा और पूरा परिवार बेटी की लाश देखकर अस्पताल में ही रो-चिल्ला उठा। अफशां सबसे बड़ी बेटी थी और अभी इंटर पास करके आगे की पढ़ाई करना चाहती थी। घर में दो भाई अब्दुल समद, अब्दुल अहद और तीन छोटी बहनें निदा, अलीना व हिफ्जा हैं। पूरी फैमिली सदमे में है।

पुलिस ने की कार्रवाई (Meerut News)

गोली लगने की खबर फैलते ही बारात में भगदड़ मच गई। कई बाराती मौके से फरार हो गए। पुलिस तुरंत पहुंची और परिजनों की तहरीर पर दूल्हा सुहेल समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। इसके अलावा 20 अज्ञात बारातियों पर भी केस दर्ज हुआ।

एसएसपी डॉ. विपिन तांडा ने बताया कि कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ चल रही है। दो टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं। हथियार लाइसेंसी हैं या अवैध, इसकी जांच की जा रही है। अगर लाइसेंसी निकला तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

हर्ष फायरिंग का खतरा फिर उजागर (Meerut News)

ये कोई पहली घटना नहीं है। शादी-ब्याह में हवा में गोली चलाने की पुरानी आदत हर साल कई मासूमों की जान ले लेती है। मेरठ में पिछले कुछ सालों में भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस बार-बार चेतावनी देती है, लेकिन लोग नहीं मानते। अफशां की मौत ने एक बार फिर सबको झकझोर दिया है। परिजनों की मांग है कि सभी दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले, ताकि आगे किसी और की बेटी की जान न जाए।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News