Monsoon Session Khabarwala 24 News Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसूत्र सत्र खासा हंगामेदार हो सकती है। सरकार को घेरने के लिए कानून व्यवस्था का सवाल फिर विपक्ष उठाएगा तो सत्ता पक्ष भी सरकार की उपलब्धियों के साथ सदन में जवाव देने के लिए तैयार कर रहा है। सोमवार से शुरू हो रहे इस सत्र में सपा,कांग्रेस व बसपा अपराध, छुटटा जानवर व महंगाई खास तौर पर टमाटर के चढ़ते दामों का सवाल उठा सकती है। उधर भाजपा भी विपक्ष के आरोपों का सामना करने व उसका जवाब देने के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना उत्तर प्रदेश विधान सभा के भ्रमण (गाइडेड टूर) के लिए वेबसाइट व डिजिटल कारिडोर का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा व सपा विधानमंडल दल की बैठकें आज होंगी।
सपा विधानमंडल दल की बैठक पार्टी कार्यालय पर सुबह 11 बजे बुलाई गई है। जबकि भाजपा ने भी रविवार शाम को लोकभवन में अपने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। नेता सदन योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे। सपा सदन में उठाने वाले मुद्दे तय करेगी। उधर भाजपा विधायकों से कहा गया है कि वह पूरे सत्र में लखनऊ में ही रहें।
सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध
उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार शनिवार की शाम को विधान भवन पहुंचे और लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर सत्र के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर और संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था उपेन्द्र अग्रवाल ने सात अगस्त से होने वाली विधानसभा व विधान परिषद की बैठक के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों से संबंधित जानकारी दी। सत्र के दौरान विधान भवन में प्रवेश से पूर्व सुरक्षा जांच और भवन के चारों ओर की सड़कों पर यातायात सुगम बनाए रखने के उपायों पर चर्चा की गई।