CLOSE AD

Lucknow News सीएम योगी आदित्यनाथ से सुपरस्टार रजनीकांत ने की मुलाकात, पांव छूकर लिया आशीर्वाद

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Lucknow News Khabarwala 24 News Lucknow: सुपरस्टार रजनीकांत ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। रजनीकांत ने सीएम योगी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। सीएम ने उन्हें पुस्तक व स्मृति चिन्ह भेंट किया। तीन दिन की यूपी यात्रा के सिलसिल में रजनीकांत शुक्रवार को लखनऊ आए थे। शनिवार शाम वह मुख्यमंत्री आवास गए और उनसे शिष्टाचार भेंट की। रजनीकांत मुख्यमंत्री को अपनी फिल्म जेलर दिखाना चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम के चलते यह संभव नहीं हो पाया। सुपरस्टार रजनीकांत अपनी जेलर फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं।

केशव मौर्य के साथ रजनीकांत ने देखी जेलर

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर की लखनऊ स्थित मॉल में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस दौरान सिने अभिनेता रजनीकांत समेत फिल्म की टीम सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। मौर्य ने रजनीकांत की पूरी टीम को यूपी प्रवास के दौरान अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन के लिये भी आमंत्रित किया। साथ ही यूपी में निवेश की असीम संभावनाओं पर भी चर्चा की।

केशव ने बेहतरीन अभिनय और सफलता के लिये रजनीकांत समेत फिल्म से जुड़े सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने रजनीकांत के साथ यूपी में बन रही फिल्म सिटी को लेकर चर्चा की और उनसे संभावनाओं भरे प्रदेश में निवेश करने के लिए अनुरोध किया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, अगर रजनीकांत जैसे अनुभवी अभिनेता का सही मार्गदर्शन, सही मंच मिलेगा तो हमारे प्रदेश के युवक, युवतियां अदाकारी के क्षेत्र में परचम लहरा सकते हैं।

Lucknow News सीएम योगी आदित्यनाथ से सुपरस्टार रजनीकांत ने की मुलाकात, पांव छूकर लिया आशीर्वाद Lucknow News सीएम योगी आदित्यनाथ से सुपरस्टार रजनीकांत ने की मुलाकात, पांव छूकर लिया आशीर्वाद

add1
add1

Lucknow News सीएम योगी आदित्यनाथ से सुपरस्टार रजनीकांत ने की मुलाकात, पांव छूकर लिया आशीर्वाद Lucknow News सीएम योगी आदित्यनाथ से सुपरस्टार रजनीकांत ने की मुलाकात, पांव छूकर लिया आशीर्वाद Lucknow News सीएम योगी आदित्यनाथ से सुपरस्टार रजनीकांत ने की मुलाकात, पांव छूकर लिया आशीर्वाद Lucknow News सीएम योगी आदित्यनाथ से सुपरस्टार रजनीकांत ने की मुलाकात, पांव छूकर लिया आशीर्वाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News