Khabarwala24 Lucknow News: शहर के गुडंबा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको सन्न कर दिया। एक जवान ने मामूली-सी बात पर गुस्सा होकर अपनी गर्भवती पत्नी और मां पर बांके से हमला कर दिया। हमले में पत्नी की मौके पर ही जान चली गई, जबकि मां की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और आरोपी को पकड़कर खंभे से बांध दिया। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। ये वारदात बुधवार शाम को हुई, जब घर में भंडारा चल रहा था।
झगड़े से शुरू हुई खूनी जंग (Lucknow News)
गुडंबा के दसौली गांव में रहने वाले अंकुर का नाम सामने आया है। वो मूल रूप से फतेहपुर जिले का रहने वाला है। बुधवार शाम करीब 5 बजे अंकुर का अपनी 8 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी नीलम और मां फूल कुमारी से छोटी-मोटी बात पर झगड़ा हो गया। गुस्से में आग बबूला होकर अंकुर ने बांके से दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। दोनों खून से लथपथ होकर चीखने लगीं और जमीन पर गिर पड़ीं। घर का फर्श खून से भर गया।
शोर सुनते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े। सबने मिलकर अंकुर को पकड़ा, उसके हाथ से बांका छीन लिया और उसे कंट्रोल करने के लिए खंभे से बांध दिया। फिर फौरन पुलिस को खबर की। घायलों को पहले प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान नीलम की सांसें थम गईं। मां फूल कुमारी की हालत अभी भी सीरियस है, वो जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही हैं।
घर में भंडारा चल रहा था, फिर भी… (Lucknow News)
मकान मालिक राम सिंह ने बताया कि अंकुर का परिवार करीब दो महीने पहले उनके मकान में शिफ्ट हुआ था। अंकुर लखनऊ में मजदूरी करता है। उसके साथ पत्नी नीलम, मां फूल कुमारी, बहन चांदनी, भाई आकाश और पिता दिनेश रहते हैं। बुधवार को घर में विश्वकर्मा पूजा का भंडारा चल रहा था। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक अंकुर ने मां और पत्नी के हाथ काट दिए।
बहन चांदनी डरकर चीखते हुए बाहर भागी। पड़ोसियों ने तुरंत आरोपी को घेर लिया। राम सिंह ने कहा, “पहले 10 साल से वो पास ही किराए पर रहता था, कभी झगड़ा नहीं हुआ। अचानक ऐसा क्या हो गया, पता नहीं।” फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं।
पुलिस ने क्या कहा? (Lucknow News)
पुलिस ने अंकुर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में वो गुस्से की बात तो मान रहा है, लेकिन वजह साफ नहीं बता पा रहा। ये केस हत्या और हत्या के प्रयास का दर्ज हो गया है। परिवार वाले सदमे में हैं। पुलिस ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही और डिटेल्स सामने आएंगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















