CLOSE AD
-Advertisement-

CM Yogi ने अखिलेश-शिवपाल पर चुटीले अंदाज में कसा तंज, बचपन में गलत रास्ता दिखा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: CM Yogi ने विधानसभा में चाचा शिवपाल सिंह यादव और उनके भतीजे अखिलेश यादव को लेकर चुटीले अंदाज में खूब तंज कसे। CM Yogi ने कहा कि बचपन में ही रास्ता गलत हो गया था। चाचा ने गलत रास्ता दिखा दिया था सो फल भोग रहे हैं। बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय।

CM Yogiयोगी ने प्रदेश की सड़कों की चर्चा करते हुए कहा कि शिवपाल भी अब अच्छी सड़कें होने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। चाचा कहते हैं कि वे भी काम करना चाहते थे, लेकिन सपोर्ट नहीं मिला। CM Yogi ने कुछ इस अंदाज में कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्य हंसने लगे।

जाति सपा के लिए झुनझुना

CM Yogi ने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) के मुद्दे पर भी सदन में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए जाति झुनझुना है। सरकार में रहकर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पीडीए भूल गये थे। उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर प्रदेश में परिवारवाद की अराजकता पैदा करने वाले इन लोगों के कारनामे किसी से छिपे नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि आदमी न ऊंचा होता है न नीचा होता है न बड़ा होता है ना छोटा होता है। आदमी सिर्फ आदमी होता है। अगर यह समझ आप में होती तो आप विपक्ष में न बैठे होते।

- Advertisement -

CM Yogi ने सदन में कहीं ये खास बातें

-अनुपूरक में परंपरागत बजट के लिए पैसे की मांग नहीं होती, बल्कि नई मांग का पैसा मांगते हैं

-गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे 6000 करोड़ का नहीं, बल्कि 3500 करोड़ का है

-वर्ष 2017 से अब तक छह लाख युवाओं को दी सरकारी नौकरियां

- Advertisement -

-हम नौकरियां देने में भाई-भतीजावाद नहीं करते हैं, पहले यही होता रहा है

-यूपी के नौजवानों को नौकरी ढूंढने के कहीं जाना नहीं होगा, बल्कि दुनिया यूपी नौकरी ढूंढने आएगी

-ग्लोबल इंवेटर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ

-पूर्वांचल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और पश्चिम को पूरब से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे प्रयागराज कुंभ से पहले तैयार करेंगे

-यूपी पहला राज्य है जिसने अपने 16 लाख एमएसएमई यूनिट से जुड़े लोगों को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया

अखिलेश यादव बोले सांड नहीं नंदी कहिए…

उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। इस दौरान, एक ऐसा भी पल आया, जब सदन में मौजूद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता हंसने और मुस्कुराने लगे। दरअसल, अखिलेश यादव ने यूपी में सांड के विभिन्न हमलों का मुद्दा उठाया और इसी दौरान उन्होंने कहा कि सांड को नंदी कहा जाना चाहिए। इस पर CM Yogi आदित्यनाथ भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।

अखिलेश यादव जब सदन में बोल रहे थे, तभी उनके बगल में बैठे सपा के अन्य नेता ने सांड का जिक्र किया। इस पर अखिलेश ने जवाब दिया कि उसे सांड मत कहिए। नंदी कहिए। इस पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। इसके बाद अखिलेश ने कहा कि नेता सदन ने कहा कि सांड नंदी हैं और वे नंदी का संरक्षण कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा सांड दिखाई देते हैं। गौशाला में काफी दुर्दशा है।

बजट के 250 करोड़ से कुछ नहीं होगा। यदि आप लोग ईमानदार हैं तो बताएं नंदी की 250 करोड़ में सेवा हो जाएगी? पुरानी घटना का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि हरदोई में सेकंड फ्लोर पर दो सांड चढ़ गए थे और सरकार को पूरी रातभर सेवा करनी पड़ी थी। सदन में बुद्धिमान लोग बैठे हुए हैं। कोई बताए कि हरदोई के सेकंड फ्लोर पर सांड कैसे चढ़ गया? तहसीलदार की जिम्मेदारी थी और सांड उसे ढूंढते हुए वहां पहुंच गया। एक सांड शरीफ था और वह उतर आया। लेकिन दूसरे सांड को उतारने के लिए हाइड्रा का इस्तेमाल करना पड़ा।

add
add

- Advertisement -
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

Breaking News