लखनऊ के मोतीनगर स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज में अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन उत्तर प्रदेश की कोर कमेटी की बैठक 14 दिसंबर 2025 को संपन्न हुई। बैठक में संगठन की सक्रिय सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया। साथ ही 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को बुलंदशहर में दो दिवसीय वैश्य समाज सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद अगला सम्मेलन कोसांबी, प्रयागराज में होगा।
वैश्य समाज को एकजुट और राजनीतिक रूप से जागरूक होने की अपील
प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलवासिया और कार्यकारी अध्यक्ष संजय गुप्ता (पूर्व विधायक) ने कहा कि वैश्य समाज को एकजुट होकर अपने राजनीतिक हितों के लिए जागरूक होना चाहिए। इसी में समाज का भला है। बैठक में सभी सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई।
पूर्व नेताओं को श्रद्धांजलि
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल और वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता को संगठन की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। उनके निधन पर दो मिनट का मौन भी रखा गया।
बैठक में इन लोगों की मौजूदगी
बैठक में सलेंद्र अग्रहरि, भारत भूषण गुप्ता, संजय अग्रवाल, रीता गुप्ता, पारुल गुप्ता, राकेश साईं, जगदीश गुप्ता, एमएल गुप्ता, मुकेश साहू, राधेश्याम गुप्ता, मनोज जायसवाल सहित प्रदेश के कई जिलों से कोर कमेटी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















