CLOSE AD

CM YOGI  की पहल : ग्रामीणों के लिए 1.44 लाख नए पीएम आवास

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

CM YOGI Khabarwala 24 News Lucknow : ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत एक लाख 44 हजार 220 नए आवास आवंटित किए हैं। बीते 18 मई को सीएम योगी ने आवास साफ्ट के तहत अतिरिक्त आवास आवंटन का आग्रह किया था। शुक्रवार को मंत्रालय ने अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखकर यूपी के लिए अतिरिक्त आवास आवंटित किए जाने की जानकारी दी है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों को काफी राहत मिलेगी।

सीएम योगी ने बीते 18 मई 2023 को केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से अतिरिक्त आवास आवंटित करने का आग्रह किया था। जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पूरा किया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा यूपी को भेजे गए पत्र में जिक्र है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2.95 करोड़ घरों के लक्ष्य में से शेष घरों को पूरा करने के लिए योजना को मार्च 2024 तक जारी रखने की मंजूरी दी है।

केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में हाउसिंग फार ऑल के लक्ष्य के तहत ये अतिरिक्त आवास आवंटित किए हैं। आवास प्लस के तहत आवंटित ये आवास चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए मिले हैं। इन आवासों का निर्माण व आवंटन इसी वित्तीय वर्ष में होगा। मंत्रालय ने इन आवासों को एक महीने के अंदर पात्रों को आवंटित करने को कहा है।

इसी माह पीएम की उपस्थिति में 4.51 आवास पात्रों को दिए गए

गत आठ जुलाई को यूपी में पीएम आवास ग्रामीण के 4.51 लाख पात्र लाभार्थियों को घर की चाभी दी गई थी। मुख्य कार्यक्रम वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। जहां पर वाराणसी व आसपास के जिलों के करीब 8000 लाभार्थियों को आवास दिए गए थे। प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी दिन कार्यक्रम का आयोजन कर आवास दिए गए थे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News