Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today दिल्ली एनसीआर में बुधवार की रात आंधी और तेज बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी में मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार को लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को तेज हवा और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है।
आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 ड्रिगी और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। 25 और 26 मई को बादल छाए रहेंगे। 27 मई को गरज के साथ बारिश तो 28 मई को बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच बना रहेगा।
22 मई को दिल्ली में कितना गिरा तापमान?
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिली। दिल्ली में 22 मई को तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बुधवार की तुलना में करीब 6 डिग्री कम है। बुधवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.9 डिग्री कम है। आईएमडी के मुताबिक पालम और लोधी रोड में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस, रिज में 34.8 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 34.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
तेज हवा ने किया परेशान
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात भारी बारिश एवं ओलावृष्टि हुई तथा 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 अन्य घायल हो गए। तूफान के कारण राजधानी के कई क्षेत्रों में पेड़ उखड़ने और जलभराव की वजह से ट्रैफिक बाधित रहा। इस बीच दिन में आर्द्रता का स्तर 69से 51 प्रतिशत के बीच रहा।
यूपी के मेरठ समेत इन 42 जिलों में गरजेंगे बादल,
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा। कभी तेज धूप की वजह से गर्मी रहती है तो अचानक बारिश से पारा नीचे चला जाता है। गुरुवार को हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया था। बारिश-तूफान ने प्रदेश में भयंकर तबाही मचाई। इस दौरान कई लोगों और पशुओं की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अलग-अलग इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश के आसार जताए हैं। वहीं पारा नए रिकॉर्ड बना रहा है। यूपी में 23 मई से बारिश में तेजी देखी जा सकती है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है।
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में भी मौसमी गतिविधियां देखने को मिल रही है। तपतपाती गर्मी के बीच पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदला होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से मामूली राहत की उम्मीद नजर आ रही है।? मौसम विभाग ने बताया कि तराई और पूर्वी जिलों में बूंदाबांदी जारी रह सकती है। उधर, बुंदेलखंड के हिस्सों में झांसी, बांदा, चित्रकूट में लू जैसे हालात हैं. आईएमडी ने प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू होगा, जो 28 मई तक जारी रह सकता है। इस दौरान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी आ सकती है, जो भीषण गर्मी के बीच काफी राहत भरी होगी। बात करें तापमान की तो ये डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री रहने की संभावना है।मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में 25 मई तक आंधी-पानी की संभावना जताई है। बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
कहां गरजेंगे बादल
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार कोआजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती ,सिद्धार्थनगर, गोंडा और उन्नाव में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती हैं. बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, कौशाम्बी, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड,अम्बेडकर नगर, चित्रकूट और संभल, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर,बांदा, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही ४० से ५० किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की उम्मीद जताई गई है।
बदला था मौसम, हुई कई मौतें
पश्चिमी यूपी में अचानक मौसम बदलने से बुधवार देर शाम मेरठ, संभल, अमरोहा, हापुड़, आगरा समेत 12 जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। 12 जिलों में हुए अलग-अलग हादसे में 22 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मेरठ और नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। हाईवे पर करीब 10 किमी तक लंबा जाम लग गया।
झांसी में दर्ज हुआ सर्वाधिक तापमान
मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार को यूपी का झांसी जिला देश का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। देश का सर्वाधित तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस यूपी के झांसी में दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर बांदा जिला रहा जहां पर तापमान 45.4 डिग्री दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान मेरठ में 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तर प्रदेश में बुधवार की शाम को आए आंधी-तूफान ने जमकर कोहराम मचाया है। कहीं पेड़, कहीं बिजले के खंभे तो कहीं दीवारें गिर गईं, जिसके चलते कई लोग घायल हो गए और कई लोगों की मौत हो गई।
सीएम योगी ने अधिकारियों को पीड़ित परिवार को राहत देने का निर्देश दिया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार की रात आंधी ने कोहराम मचा दिया है। नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, अलीगढ़, बागपत समेत कई जिलों में भारी तूफान देखने को मिला है। तेज आंधी के कारण कई जिलों में जानमाल का बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। । कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं और सड़कें जाम हो गईं। इस आंधी के कारण लोगों की मौत भी हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।
गोवा में भारी बारिश का अलर्ट
गोवा में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने 26 मई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सरकार ने लोगों को दूधसागर झरने के पास जाने पर रोक लगाई है। साथ ही ऐसे स्थानों और उच्च जोखिम वाले इलाकों से दूर रहने की भी अपील की है।
केरल में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने केरल में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने 24 से 26 मई तक कन्नूर और कासरगोड, 25 और 26 मई को कोझिकोड और वायनाड, तथा 26 मई को त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लिए च्ऑरेंज अलर्टज् जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 23 मई को 12 जिलों, 24 मई को नौ जिलों, 25 मई को 10 जिलों और 26 मई को सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में आज मौसम का हाल
मौसम विभाग ने राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहने की चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार 21-23 मई के दौरान बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री सेल्सियस रहने, लू/तीव्र लू चलने और रात का तापमान अधिक होने की पूरी संभावना है। इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं या लू चलेंगी। राज्य के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ आंधी चलने व हल्की-मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।