CLOSE AD

video viral बाइक सवारों का स्टंट कर काटा सात हजार का चालान

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: video viral बाइक पर सवार पांच युवाओं की स्टंट करने की मंगलवार को वीडियो वायरल हुई। यातायात पुलिस ने तुरंत वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बाइक चालक का सात हजार रुपये का चालान काट दिया। आपको बता दें कि जान जोखिम में डाल युवाओं का स्टंट करने के मामले तेजी से वायरल हो रहे हैं। पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बाद भी युवा मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

क्या है पूरा मामला (video viral)

मंगलवार को पांच युवाओं का एक बाइक पर बैठे हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक खड़े होकर स्टंट कर रहा था। यह वीडियो अतरपुरा चौपला के पास का बताया जा रहा है। बाइक सवार इन युवाओं को अपनी जान से साथ साथ दूसरों की जान की भी चिंता नहीं है। इसी बीच युवाओं की किसी ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

पुलिस ने काटा चालान (video viral)

यातायात प्रभारी उपदेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। यातायात पुलिस ने बाइक सवारों का सात हजार रुपये का चालान किया है। यातायात पुलिस का कहना है कि एेसा कोई कृत्य न करें, जिससे किसी को परेशानी हो। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

video viral बाइक सवारों का स्टंट कर काटा सात हजार का चालान video viral बाइक सवारों का स्टंट कर काटा सात हजार का चालान video viral बाइक सवारों का स्टंट कर काटा सात हजार का चालान video viral बाइक सवारों का स्टंट कर काटा सात हजार का चालानVideo viral: Bike riders doing stunts, fined Rs 7000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News