Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL विद्युत लाइन पर कार्य होने के कारण आज यानि रविवार 25 फरवरी को हापुड़ से मोदीनगर रोड मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक बाधित रहेगी।
क्या है पूरा मामला (UPPCL )
उपखंड अधिकारी उमाकांत शर्मा ने बताया कि 25 फरवरी को सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक 33/11 के.वी उपकेंद्र मोदीनगर रोड से निर्गत 11 केवी अमूल डेरी पोषक पर लाईन अनुरण का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। इस कारण 25 फरवरी को इस पोषक से संबंधित क्षेत्र (हापुड़ से मोदीनगर मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र) की विद्युत आपूर्ति सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक बाधित रहेगी।

- Advertisement -


