CLOSE AD

UPPCL ओटीएस योजना में 1.64 लाख उपभोक्ताओं का 72 करोड़ का सरचार्ज होगा माफ

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL ऊर्जा निगम की एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में जिले के 1.64 लाख उपभोक्ताओं का करीब 72 करोड़ सरचार्ज माफ होगा। इन उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए निगम के अफसर जनप्रतिनिधि, ट्वीटर समेत जनसंपर्क के विभिन्न माध्यमों का सहारा ले रहे हैं। तीन चरणों में उपभोक्ताओं को ब्याज माफी का लाभ मिलेगा।

विधायक को सौंपा पंपलेट (UPPCL)

अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल और अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने सदर विधायक विजयपाल आढ़ती को योजना संबंधी पंपलेट सौंपा। साथ ही डीएम, सीडीओ समेत जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यालय के बाहर बैनर भी लगवाए। योजना की जानकारी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए डुगडुगी, एनाउंसमेंट के साथ ही हर रोज अधिकारी ट्वीटर सेल से उपभोक्ताओं को ट्वीट करा रहे हैं।

15 से शुरू होगा पहला चरण (UPPCL)

ग्राम प्रधानों के यहां कैंप लगाकर भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक योजना का पहला चरण लागू होगा। उपभोक्ताओं को पांच श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें उन्हें सरचार्ज में 50 से 100 फीसदी माफी दी जाएगी। दूसरा चरण एक जनवरी से 15 जनवरी और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा, हालांकि इन दोनों चरणों में ब्याज माफी पहले चरण से कम होगी। पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को 30 फीसदी मूलधन का पैसा जमा कराना होगा।

-समय से उपभोक्ता करें पंजीकरण (UPPCL)

जिले में ओटीएस योजना 15 दिसंबर से लागू हो जाएगी। उपभोक्ता सरचार्ज माफी के लिए समय से पंजीकरण करें, ताकि उन्हें आवश्यक छूट का लाभ मिल सके।–एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता।

Uppcl ओटीएस योजना में 1. 64 लाख उपभोक्ताओं का 72 करोड़ का सरचार्ज होगा माफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News