Khabarwala24 News Hapur (साहिल अंसारी) : स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं और शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस का आयोजन 1962 से निरंतर किया जा रहा है। दार्शनिक, शिक्षाविद एवं विचारक भारत रत्न डाक्टर राधाकृष्णन व्यक्तित्व निर्माण के लिए शिक्षा को सर्वोपरि मानते थे। महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन स्नातकोत्तर स्तर की छात्राओं द्वारा किया गया। छात्रों ने नृत्य, गीत, लघुनाटिका तथा शिक्षिकाओं का महिमा मंडन करते हुए काव्य पाठ किया। गुंजन और उज्मा ने कुशलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने अपने संबोधन में सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई दी। महाविद्यालय की प्रगति के लिए उनके अवदान की प्रशंसा की और सभी शिक्षिकाओं को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ प्राध्यापिका के रूप में संगीत विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर जया शर्मा को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने मधुर गीत प्रस्तुत कर शिक्षिकाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
















