खबरwala 24 न्यूज हापुड़ : रिश्वत लेकर नियम विरुद्ध कनेक्शन देने के आरोप में ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रथम यशेंद्र कुमार और दिल्ली राेड बिजली घर के अवर अभियंता सत्यम पर निलंबन की कार्रवाई हुई है।
इस संबंध में ऊर्जा निगम के कार्यालय में आदेश पहुंच गए हैं। इससे पहले तक जिले के विभाग के अधिकारी निलंबन की बात तो कह रहे थे, लेकिन दोनों आरोपित अधिकारियों के नाम नहीं खोल रहे थे। निलंबित हुए एसडीओ की कुछ माह बाद पदोन्नति होनी थी।
ऊर्जा निगम में भ्रष्टाचार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। भ्रष्टाचार के ऐसे ही एक मामले में दो अधिकारियों पर गाज गिरी है। कपिल गेरा नाम के एक उपभोक्ता ने छह और नौ किलोवाट के नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि एसडीओ प्रथम यशेंद्र कुमार और दिल्ली रोड बिजली घर के अवर अभियंता सत्यम ने ट्रांसफार्मर को ओवरलोड बताया। साथ ही दो लाख से अधिक का एस्टीमेट भी बना दिया।
यह एस्टीमेट दो बार बना था। आरोप है कि इसके बाद जब उपभोक्ता ने रिश्वत दे दी तो दूसरे ट्रांसफार्मर से यह कनेक्शन दे दिए गए। इस दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया। मामले में जिले के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई तो उन्होंने इसे दबा दिया। इसके बाद ऊर्जा निगम के चेयरमैन से शिकायत की गई। मामले में जांच बैठी और दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि प्रबंध निदेशक ने एसडीओ प्रथम यशेंद्र कुमार और दिल्ली रोड बिजली घर के अवर अभियंता सत्यम को निलंबित किया है।