Strike Ration Dealer अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए राशन विक्रेता, सौंपा ज्ञापन

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Strike Ration Dealer उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने 5जनवरी से होने वाले राशन वितरण का बहिष्कार और 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार को सौपा।

क्या है पूरा मामला (Strike Ration Dealer)

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि सरकार ने वन नैशन वन कार्ड की सुविधा शुरू कर दी है, लेकिन उसके उपरांत भी कई राज्यों में अलग अलग तरह से कमीशन दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में सबसे कम 90 रुपये कमीशन कमिशन राशन डीलरो को दिया जा रहा है । जिस कारण उन्हें परिवार के लालन-पालन करने में समस्या हो रही हैं, जबकि अन्य राज्यों में 250 रुपये तक मिल रहा हैं । इसके साथ-साथ मिलने वाले आवंटन पर छिजन भी स्वीकृत किया जाए, क्योंकि हमें खाधान्न एक बार ही तोलकर मिलता है और हमे एक कट्टा कई बार तोल कर देना पडता है।

सिंगल डोर स्टेप डिलिवरी लागू हुए एक साल से भी ऊपर हो गया है लेकिन छोटे वाहनो से अभी तक खाद्यान्न भेजने की व्यवस्था दुकानदारों की दुकान तक नहीं हुई है । दुकानदारों को अपने ख़र्चे से राशन अपनी दुकान पर ले जाना पडता है। सरकार ने जब फ्री राशन की घोषणा की थी तब राशन डीलरो के लाभांश प्रत्येक महीने देने का आश्वासन दिया था लेकिन यह लाभांश कई महीने इकट्टा होने पर भी नहीं मिल रहा है।

- Advertisement -

बीमा की सुविधा मिले (Strike Ration Dealer)

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि सभी विक्रेताओं को उनके परिवार सहित जीवन बीमा की सुविधा मिलनी चाहिए, उन्हें एमडीएम,एपील ,बीपीएल,अंतोदिय,आंगनवाडी का 2001 से 2014 तक का किराया मिलना चाहिए । सभी मांगों को लेकर प्रमुख संगठन उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ,आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप, डीलर फांउडेशन तथा आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है, प्रदेश के नेतृत्व के आह्वान पर हापुड जनपद के सभी कोटेदार 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

यह रहे मौजूद (Strike Ration Dealer)

इस मौके पर जिला अध्यक्ष घनश्याम चौधरी, मीडिया प्रभारी तरुण कंसल,सव्वीर अहमद, नरेश कुमार, गौरव,सिराजुद्दीन, उमाशंकर शर्मा, जगवीर सिंह मलिक, हेमंत सैनी,राम किशन हरित, अनीस, सचिन कुमार, कवर जहां, राजेंद्र पाल, सुरेंद्र कोर,गुल मोहम्मद, बब्बू, यादवेन्द्र, रोहतास कुमार, बाबूराम, सहित अनेक कोटेदार शामिल थे।

- Advertisement -
add
add

- Advertisement -
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-