SSV (PG) College एसएसवी पीजी कॉलेज में अतिथि वेतन का हुआ आयोजन

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24 News Hapur : SSV (PG) College एसएसवी पीजी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा आज सेमिनार हॉल में एक ‘अतिथि व्याख्यान’ का आयोजन कराया गया। इस व्याख्यान की संयोजिका प्रोफेसर संगीता अग्रवाल तथा सहसंयोजक डॉक्टर मानवेंद्र सिंह बघेल थे।इस व्याख्यान हेतु मेडिकल स्कूल, कॉर्नेल विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क, मैनहैट्टन के प्रोफेसर शिवराज त्यागी को आमंत्रित किया गया था।

Ssv (pg) college एसएसवी पीजी कॉलेज में अतिथि वेतन का हुआ आयोजन

फैकल्टी नियुक्त हुए (SSV (PG) College)

प्रोफेसर शिवराज त्यागी मूलतः , हापुड़ के रहने वाले हैं। उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट एसएसवी इण्टर कॉलेज, स्नातक तथा परास्नातक एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ से पूर्ण किया। सन् 1978 में ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से एमएससी करने के पश्चात आपने सन् 1981 मे पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट से मेडिकल बायोकैमिस्ट्री मे पुनः एमएससी तथा सन् 1985 मे पीएचडी किया। उसके पश्चात आप हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, बोस्टन, यूएसए मे फैकल्टी नियुक्त हो गये। तत्पश्चात आप 2015 से 2018 तक बोस्टन बायो प्रोडक्ट, यूएसए में रिसर्च एंड डेवलपमेंट में डायरेक्ट रहे।

पुष्प भेंट कर स्वागत किया (SSV (PG) College)

प्रोग्राम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्रोफेसर शिवराज त्यागी के आगमन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर नवीन चंद्र सिंह तथा रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय भारद्वाज ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।

उन्होंने अपना व्याख्यान बायोटेक्नोलॉजी तथा बायोमेडिकल रिसर्च पर दिया। अपने व्याख्यान मे उन्होंने कहा कि सर्जरी है तो सर्जन जरूरी है, वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन जरूरी है, इन्फेक्शन है तो एंटीबायोटिक जरूरी है और यदि कोई दर्द होता है तो पहले एनासिन लेते थे, अब पेरासिटामोल जैसी दवाइयां जरूरी बन गई है। उन्होंने बताया कि जब हम स्ट्रेस में होते हैं या झुंझलाते हैं या तनाव में होते हैं या थोड़ा भी दबाव महसूस करते हैं तो मात्र 6 सेकंड में परऑक्सीनाइट्राइट बन जाता है जो कि हमारी बहुत सारी जीवित कोशिकाओं को खत्म कर देता है। यह बहुत ही हानिकारक है। इसलिए किसी को भी क्रोध नहीं करना चाहिए। विशेषकर छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह का तनाव नहीं लेना चाहिए। दूसरा उन्होंने बताया कि हीम-ऑक्सीजन-1 सर्जरी के दौरान उत्पन्न होती है। यह बहुत ही आवश्यक होती है। उन्होंने मेडिकल से संबंधित जो उनकी रिसर्च थी उसके सम्बन्ध मे छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उनका अत्यधिक ज्ञानवर्धन किया। उन्होंने महाविद्यालय के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें नगद धनराशि से पुरस्कृत करने के लिए धनराशि देने का प्रस्ताव भी दिया।

प्रश्नकाल के दौरान छात्र-छात्राओं ने उनसे पूंछा कि विदेश मे उच्च-शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता किस प्रकार से प्राप्त हो सकती है। इस पर उन्होंने अपना हापुड़ से हार्वर्ड तक का यात्रा वृतांत सुनाया और बताया कि उच्च शिक्षा के लिए सर्वप्रथम आपको टाफेल/जीआरई आदि परीक्षाओं को पास करना आवश्यक होता है।

इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि प्रोफेसर शिवराज त्यागी के आगमन से हमारा महाविद्यालय गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आपको देखकर छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिली है कि वे भी मेहनत करें तो अपने जीवन मे इतनी प्रगति कर सकते हैं।
इस समारोह का संचालन डॉक्टर इंदु यादव ने किया।

यह रहे मौजूद (SSV (PG) College)

इस अवसर पर डॉ० लक्ष्मण सिंह, प्रो० संजय भारद्वाज, डॉ० अनुज गर्ग, डा० गज़ाला, डॉ० ममता तथा डॉ० गीता रानी आदि उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

Breaking News

-Advertisement-