CLOSE AD

SSV College एसएसवी कालेज में तीन दिवसीय विज्ञान महोत्सव हुआ शुरू

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: SSV College एसएसवी पीजी कालेज में 28 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय विज्ञान महोत्सव मनाया जा रहा है।

दैनिक जीवन में विज्ञान के बारे में समझाया (SSV College)

महोत्सव के पहले दिन का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थी/शोधकर्ता विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों/ विचार-विमर्श/ मॉडल/ पोस्टर्स/ कार्यशाला को आयोजित करेंगे तथा समाज में वैज्ञानिक जागरूकता तथा जिज्ञासा फैलाने का उद्देश्य भी रखेंगे। आज पहले दिन के शुभारंभ में करते हुए लेफ्टि० (डॉ०) मानवेन्द्र सिंह बघेल ने सेमिनार हाल में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को दैनिक जीवन में विज्ञान के बारे में समझाते हुए कहा कि आज रोजमर्रा की जिंदगी में हम जो सुविधाएं देख रहे हैं वो हमारी वैज्ञानिक सोच का ही नतीजा है।

SSV College एसएसवी कालेज में तीन दिवसीय विज्ञान महोत्सव हुआ शुरू

सुरक्षा उपाय के बारे में जानकारी दी (SSV College)

प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ने बीएससी 4th सेम के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रयोगशाला सुरक्षा व उपाय से संबंधित जो फ्लेक्स बनाई थी उसके बारे में बताया यह लैब सेफ्टी के जो सिंबल्स है प्रत्येक केमिकल बोतल पर उपलब्ध होते हैं। उनको किस तरह से उपयोग करना है उसको दर्शाते हैं। इन फ्लेक्स को बनवाने में डॉ० मानवेंद्र सिंह बघेल तथा डॉक्टर संगीता अग्रवाल का सहयोग रहा। सभी बच्चों ने बहुत मेहनत से रासायनिक प्रयोगशाला व जीव-विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरण और रसायनों को विभिन्न फ्लेक्स द्वारा दर्शाया।

इन्हें किया गया पुरस्कृत (SSV College)

निर्णायक मंडल ने तीन वर्गों मे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। प्रथम वर्ग में जिन छात्र-छात्राओं ने अपने फ्लेक्स का जितनी अच्छी तरह वर्णन किया वह रखें गये। यशी जिंदल, आयुषी शर्मा व शिवांगी को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इस वर्ग में द्वितीय पुरस्कार के लिए प्रेम शर्मा, गौरव शर्मा, मीनू तोमर व मयंक शर्मा को चयनित किया गया। तृतीय पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थी ऋषभ शर्मा, कल्पना सैनी, कनिका आर्य, रोहित सैनी, प्रियांशु तथा शिव रहे।
द्वितीय वर्ग में लीडरशिप को रखा गया। जिसमें टीम में उपस्थित की उपस्थिति का प्रतिशत देखा गया। इस वर्ग में प्रथम पुरस्कार सौरभ को दिया गया। उनकी टीम में 80 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। द्वितीय पुरस्कार ऋषभ शर्मा को दिया गया उनकी टीम में 60प्रतिशथ विद्यार्थी उपस्थित थे तथा तृतीय पुरस्कार प्रेम शर्मा को दिया गया। उनकी टीम में 40प्रतिशथ विद्यार्थी उपस्थित थे।

यह रही विजयी (SSV College)

तृतीय वर्ग में सामग्री के प्रस्तुतीकरण (content Presentation) को रखा गया। इस वर्ग में प्रथम पुरस्कार के लिए यशी जिंदल, आयुषी शर्मा तथा शिवांगी को चुना गया । द्वितीय पुरस्कार के लिए प्रेम शर्मा और उनकी टीम को चुना गया तथा तृतीय पुरस्कार अल्पना तथा विशाल को सम्मिलित रूप से दिया गया।सभी छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पोस्टर कंपटीशन में एमएससी मैथ की लक्ष्मी प्रथम स्थान पर रही।
दूसरी एक्टिविटी जिसमें कि पर्यावरण में होने वाली घटनायें जिनके कारण पर्यावरण का क्षरण होता है, से संबंधित थी। इसको एक तरह का हरित तंबोला भी कहते हैं। जिसमें एक नंबर से 25 नंबर तक होने वाली घटनाओं के बारे में के बारे में पूछा गया। जैसे नंबर एक पर हमारी पृथ्वी एक है या हमारा वायुमंडल एक है बताना था। जिसमें अभिषेक, स्वांति, कनिका तथा कल्पना आदि ने जवाब दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News