Hapur Khabarwala 24 News Hapur:सैनी महासभा उत्तर प्रदेश का शिवकुमार सैनी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
गढ़ रोड स्थित हरपाल पैलेस में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राकेश सैनी ने शिवकुमार सैनी ( सिमरौली निवासी) को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। जबकि अमित सैनी को जिला कोषाध्यक्ष, सागर सैनी मीरपुर कला निवासी जिला मीडिया प्रभारी, योगेंद्र सैनी सिमरौली निवासी विधानसभा अध्यक्ष हापुड़, प्रशांत सैनी विधानसभा महासचिव, प्रेमचंद सैनी नगर अध्यक्ष नियुक्त किए गए।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिवकुमार सैनी ने कहा कि जिस विश्वास से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। उस विश्वास को वह पूरा करेंगे। संगठन को मजबूत कर अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा। समाज के लोगों की समस्याओं को उठाकर समाधान कराया जाएगा।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर राकेश सैनी, डॉ मुकेश सैनी, पोषण लाल सैनी, कौशल सैनी, अनिल सैनी, राजीव सैनी, योगेंद्र सैनी, लखन सैनी, मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे।