CLOSE AD

Scrap Center स्क्रैप सेंटर का इंतजार खत्म, मसूरी औद्यौगिक क्षेत्र में बनाया सेंटर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Scrap Center यूपी के जनपद हापुड़ के मसूरी औद्योगिक क्षेत्र में जनपद का वाहन स्क्रैप सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में समय सीमा पूरी कर चुके वाहनों को स्क्रैप बनाया जाएगा। एक निजी कंपनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीन एकड़ किराये की भूमि पर संचलित स्क्रैप सेंटर के निर्माण में करीब तीन करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। सेंटर में रोजाना 40-50 कंडम वाहन स्क्रैप की क्षमता है।

जनपद में समय सीमा पूरी कर चुके हैं 25 हजार वाहन (Scrap Center)

दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल की 15 साल पुरानी गाड़ी और डीजल की 10 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में उन गाड़ियों को कबाड़ में बदलने के लिए मशीन से उसे क्रश किया जाता है, ताकि उसे रिसाइकल करके दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सके। जनपद में स्क्रैप सेंटर न होने के कारण करीब 25 हजार वाहन अपनी समय सीमा पूरी करने के बाद भी सड़कों पर दौड़ रहे थे। इनमें सबसे अधिक संख्या दो पहिया वाहनों की है। ऐसे वाहनों को परिवहन निगम ने कबाड़ घोषित कर दिया था।

Scrap Center1
Scrap Center1

50 से 60 वाहन स्क्रैप करने की क्षमता (Scrap Center)

परिवहन विभाग ने स्क्रैप सेंटर खोलने के लिए निजी फर्म से आवेदन मांगे थे। जिसके बाद ग्रांड ग्लोबल जंकयार्ड एंड रिसाइकिलिंग फर्म ने मसूरी औद्योगिक क्षेत्र के रावली में तीन एकड़ भूमि में स्क्रैप सेंटर बनाया है। करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बने सेंटर पर 50 से 60 वाहनों को स्क्रैप करने की क्षमता है।

नया वाहन खरीदने पर मिलेगी छूट

स्क्रैप सेंटर पर वाहन स्वामी को सीधा वाहन लेकर पहुंचना होगा। वाहनों के दस्तावेजों जी जांच के बाद वाहन का वजन किया जाएगा और वाहन के पार्ट को अलग-अलग किया जाएगा। वाहन बेचने पर प्रमाण पत्र भी मिलेगा। नया वाहन खरीदते समय प्रमाण पत्र दिखाने पर टैक्स में करीब 15 की छूट भी मिलेगी। बताया गया कि कार्मिशयल वाहन के बदले कार्मिशयल वाहन लेने पर टैक्स में भी छूट मिलेगी।

क्या कहते हैं सेंटर प्रबंधक

सेंटर के प्रबंधक अनद सेठी का कहना है कि समय सीमा पूरा कर चुके पुराने वाहनों के स्क्रैप होने से प्रदूषण का ग्राफ कम होगा। इसके साथ ही वाहन स्वामियों को प्रमाण पत्र मिलेगा, जिससे नए वाहन खरीद में भी उनको छूट मिल सकेगी।

Scrap Center स्क्रैप सेंटर का इंतजार खत्म, मसूरी औद्यौगिक क्षेत्र में बनाया सेंटर Scrap Center स्क्रैप सेंटर का इंतजार खत्म, मसूरी औद्यौगिक क्षेत्र में बनाया सेंटर Scrap Center स्क्रैप सेंटर का इंतजार खत्म, मसूरी औद्यौगिक क्षेत्र में बनाया सेंटर Scrap Center स्क्रैप सेंटर का इंतजार खत्म, मसूरी औद्यौगिक क्षेत्र में बनाया सेंटर Scrap Center स्क्रैप सेंटर का इंतजार खत्म, मसूरी औद्यौगिक क्षेत्र में बनाया सेंटर Scrap Center स्क्रैप सेंटर का इंतजार खत्म, मसूरी औद्यौगिक क्षेत्र में बनाया सेंटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News