Khabarwala 24 News Hapur: Road Saftey यातायात पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही नेत्र परीक्षण भी कराए गए।
रैली निकालकर किया जागरूक (Road Saftey)
विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली विद्यालय के मुख्य गेट से चलकर गढ़ मेरठ मुख्य मार्ग समेत अनेक स्थानों पर निकाली गई। रैली में चल रहे छात्र-छात्रा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे थे।
यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक (Road Saftey)
रोडवेज के सेवानिवृत्त कार्यालय सहायक विनोद कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को सड़कों पर होने वाली दुर्घटना एवं उनसे बचाव तथा कमी लाने के विषय में जागरूक किया। विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने दोपहिया वाहन पर हेलमेट तथा कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा परिवारजनों को भी इसके विषय में बताने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय सामाजिक जागरूकता एवं प्रशासनिक अनुपालन में ईमानदारी से सहयोग करता है।
वहीं विद्यालय के मुख्य चिकित्सक दीपक कुमार शर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़मुक्तेश्वर द्वारा आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में कुलवंत सिंह द्वारा समस्त चालक- परिचालक का नेत्र परीक्षण कराया जिसमें सभी को स्वस्थ नेत्र मिली।
यह रहे मौजूद (Road Saftey)
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव,स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह,श्री अशोक चौधरी,ब्रज सिंह,डॉ.दीपक शर्मा,वी.के. शर्मा,रवीश चौधरी पुष्पेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
