CLOSE AD

Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Ration dealer पिछले कई दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर चल रही राशन डीलरों की हड़ताल स्थगित हो गई है। आज 10 जनवरी से शुरू होने वाले राशन वितरण कार्यक्रम पर इसका असर नहीं पड़ेगा और गरीबों को राशन मिल सकेगा।

क्या था पूरा मामला (Ration dealer)

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने 5जनवरी से होने वाले राशन वितरण का बहिष्कार और 1 जनवरी से विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। इस दौरान राशन डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा था और राशन डीलरों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की थी।

मीडिया प्रभारी तरुण कंसल ने बताया कि परिषद के प्रतिनिधि मंडल की प्रमुख सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ कल मंगलवार को लखनऊ में वार्ता हुई थी। सरकार की ओर से मांगों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया गया है। इसलिए हड़ताल को फिलाहल स्थगित कर दिया गया। आज 10 जनवरी से जनपद के सभी राशन विक्रेता राशन का वितरण करेंगे।

क्या थी मांगें (Ration dealer)

राशन डीलरों ने बताया था कि सरकार ने वन नैशन वन कार्ड की सुविधा शुरू कर दी है ,लेकिन उसके उपरांत भी कई राज्यों में अलग अलग तरह से कमिशन दिया जा रहा है । उत्तर प्रदेश में सबसे कम 90 रुपये कमीशन राशन डीलरो को दिया जा रहा है । इस कारण उन्हें परिवार के लालन-पालन करने में समस्या हो रही हैं जो अन्य राज्यों में 250 रुपये तक मिल रहा हैं , इसके साथ-साथ मिलने वाले आवंटन पर छिजन भी स्वीकृत किया जाए क्योंकि उन्हें खाद्यान्न एक बार ही तोलकर मिलता है और वह लोग एक कट्टा को कई बार तोल कर देना पडता है।

सिंगल डोर स्टेप डिलिवरी लागू हुए एक साल से भी ऊपर हो गया है लेकिन छोटे वाहनो से अभी तक खाद्यान्न भेजने की व्यवस्था दुकानदारों की दुकान तक नहीं हुई है। राशन डीलरों को अपने ख़र्चे से राशन अपनी दुकान पर ले जाना पडता है। सरकार ने जब फ्री राशन की घोषणा की थी तब राशन डीलरो के लाभांश प्रत्येक महीने देने का आश्वासन दिया था लेकिन यह लाभांश कई महीने इकट्टा होने पर भी नहीं मिल रहा हैं। सभी विक्रेताओं को उनके परिवार सहित जीवन बीमा की सुविधा मिलनी चाहिए। एमडीएम,एपील ,बीपीएल,अंतोदिय,आगनवाडी का 2001 से 2014 तक का किराया मिलना चाहिए ।

Ration dealer 1
Ration dealer 1

जनपद में राशन की दुकानें (Ration dealer)

जनपद में कुछ राशन की दुकानें 396

जनपद में कुल राशनकार्ड-218238

जनपद में कुल लाभार्थी-997439

क्या कहते हैं अधिकारी

जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि राशन डीलर काम पर लौट आए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत राशन का वितरण आज से जनपद में शुरू हो गया है, 25 जनवरी तक यह वितरण चलेगा। इस अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किलो ग्राम, गेहूं व 21 किलोग्राम चावल (कुल 35 किलोग्राम) प्रति कार्ड निःशुल्क रूप से वितरण किया जाएगा। पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों की समस्त यूनिटों पर 03 किलो ग्राम चावल व दो किलो ग्राम गेहूं (कुल पांच किलो ग्राम) प्रति युनिट निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित कराया जाएगा।

Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत

Add
Add

Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत Ration dealer राशन डीलरों की हड़ताल हुई स्थगित, राशन कार्ड धारकों को नहीं होगी दिक्कत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-