Railway News Khabarwala 24 News Hapur : रेलवे स्टेशन पर शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत कर रेलकर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ग्रहण कर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसके साथ ही स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के बैनर तले स्टेशन व रेलवे कालोनी में रैली निकालकर रेलकर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
पीआरडी सहायक अभियंता पुष्पेंद्र कुमार ने रेलकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के उपरांत कहा कि स्वच्छता अभियान को सभी कर्मियों को अपने जीवन में उतारना चाहिए और आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए। स्वच्छता से आसपास का वातावरण सुंदर बनता है और अनेक बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा गांधी जयंती के अवसर तक चलेगा। स्वच्छता अभियान के शुरूआत पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें रेलकर्मियों ने हस्ताक्षर कर स्वच्छता का संकल्प लिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन से रैली निकालर अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के बैनर तले रैली रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर रेलवे कालोनी होते हुए वापस रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुई। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी सुभाष यादव, सीएमआई हरिचरण मीना, राजेश अग्रवाल, वीर सिंह, सुनील आदि मौजूद रहे।

















