Khabarwala 24 News Hapur: police recruitment exam जनपद के छह केंद्रों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हुई है। इस परीक्षा के लिए शनिवार और रविवार को दो-दो पालियों में कुल 12091 छात्र पंजीकृत हैं. जो परीक्षा देंगे। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा चल रही है। केंद्र के अंदर परीक्षा सहायकों के साथ प्रशासन ने भी अपने सहायक नियुक्त किए हैं। परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएगी।
पांच साल बाद निकली है भर्ती ( police recruitment exam )
पांच साल के बाद यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती निकली है, जनपद से हजारों अभ्यार्थियों ने भी आवेदन किया था। इनके केंद्र बागपत, सहारनपुर, शामली में पड़े हैं, हापुड़ परीक्षा संपन्न कराने के लिए छह केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें अधिकांश हापुड़ में ही शामिल हैं। दो दिन में परीक्षा कुल चार पालिया होनी हैं, हर एक पाली में 3048 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। सुबह की पाली सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी।

यह बनाएं गए हैं केंद्र ( police recruitment exam )
विजेंद्र आदर्श बाल इंटर कॉलेज हापुड़, एसबीएम सीनियर सेकंड्री स्कूल हापुड़, श्रीशांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज हापुड़, सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुवा, बेतहेस्दा स्कूल हापुड़, टीएसएस हापुड़।
लगातार निगरानी करती रही टीम
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे। एलआईयू, सर्विलांस सेल, स्वाट टीम, साइबर सेल, सोशल मीडिया निगरानी समिति को भी सक्रिय किया गया है। पुलिस व प्रसाशन के अधिकारी लगातार निगरानी रखे हुए हैं।
सीसीटीवी कैमरों की नजर
पुलिस भर्ती के दौरान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, संचार संबंधी उपकरण नहीं ले जाने दिया। केंद्रों के पास ध्वनि विस्तारक यंत्र भी प्रतिबंधित किए गए हैं।
















