खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : कोहरा और शीतलहर से परेशान लोगों के लिए बृहस्पतिवार का दिन भी राहत भरा रहा। धूप खिलने से लो अपने घरों से निकले। धूप में बच्चों और बुजुर्गों ने आनंद लिया। लेकिन सुबह और रात को सर्द हवा चलने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले कई दिनों से मौसम का उतार चढ़ाव जारी है। कभी दिन में खिली धूप लोगों को राहत देती है तो कभी धूप के बीच सर्द हवा लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर देती है। बुधवार को भी धूप निकलने से लोगों को काफी राहत मिली थी। धूप निकलने से महिलाओं ने अपने घरेलू कामकाज निपटाए। वहीं बुजुर्गों के धूप में बैठ कर सर्दी से राहत ली।















