CLOSE AD

Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Over Speeding Khabarwala 24 News Hapur: हाईवे 9 पर बेलगाम दौड़ते वाहनों के लिए अब निर्धारित गति सीमा पर सख्ती से पालन कराने का खाका तैयार हो गया है। एनएचएआई छह करोड़ की लागत से हाईवे पर पिलखुवा से ब्रजघाट के बीच तीन स्थानों पर स्पीड मॉनिटरिंग कैमरे लगवाएगा। इसके लिए स्थान चिन्हित करते हुए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मार्च 2024 तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है, हालांकि अधिकारियों का दावा है कि अगले महीने तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

जनपद में पिछले कुछ सालों में सड़कों की सौगात मिली है। अधिकतर बड़े मार्गों का चौड़ीकरण कर दिया गया है। एनएच- 334 और एनएच 09 पर वाहन फर्राटा भर रहे हैं। लेकिन समस्या यह है कि ये सुविधाएं लापरवाही के कारण जानलेवा भी साबित हो रही हैं। इन सड़कों के निर्माण से जिले में दुर्घटनाएं भी बढ़ी हैं। कई बड़े हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। इन हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन की पहल के बाद रफ्तार पर अंकुश लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

छह विभागों की टीमों ने किया था सर्वे (Over Speeding)

इस सडक़ पर हादसों को रोकने के लिए कुछ दिन पहले जिला प्रशासन, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, यातायात पुलिस समेत छह विभाग के अधिकारियों ने सर्वे किया था। जिसके बाद ब्लैक स्पॉट चिन्हित करते हुए निर्णय लिया गया कि हाईवे पर वाहनों की रफ्तार (Over Speeding)पर अंकुश लगाने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। इसके बाद कैमरों को लगाने के लिए एक बार फिर सर्वे कर स्थान को चिन्हित किया गया।

तीन स्थानों पर लगाए जाएंगे कैमरे (Over Speeding)

परिवहन विभाग के पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि एनएचएआई ने एनएच-9 पर छह करोड़ की लागत से तीन स्थानों पर कुल 18 कैमरे लगेंगे। इनमें एक स्थान पर एक साइड में तीन और दूसरी साइड में तीन कैमरे लगेंगे। तीन स्थानों में छिजारसी टोल के पास, नए बाईपास कुचेसर रोड चौपला के पास और इसके बाद ब्रजघाट के पास इन कैमरों को लगाया जाएगा। तेज गति (Over Speeding)से वाहन चलाने वालों के चालान कटेंगे।

Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान

add
add

Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान Over Speeding हाईवे पर तीन स्थानों पर लगेंगे कैमरे, तेज दौड़ाई गाड़ी तो घर पहुंचेगा चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News