Khabarwala 24 News New Delhi: New Aadhaar App आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI ने अपना ऑफिशियल ‘Aadhaar Mobile App’ का बिल्कुल नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। नया ऐप पहले से कहीं ज्यादा तेज़, हल्का, खूबसूरत और सबसे खास – आपकी निजता को पूरी तरह सुरक्षित रखने वाला है।
एक मिनट में हो जाता है पूरा सेटअप (New Aadhaar App)
प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें → आधार नंबर डालें → OTP आएगा → फेस/फिंगरप्रिंट/PIN सेट करें → बस हो गया!
अब हर बार लॉगइन करने की जरूरत नहीं।
नई खासियतें जो आपको पसंद आएंगी (New Aadhaar App)
- प्रोफाइल लॉक फीचर: कोई आपका आधार नंबर, फोटो या पता नहीं देख पाएगा, जब चाहें बायोमेट्रिक से अनलॉक करें
- एक्टिविटी लॉग: पता चलेगा कि आपका आधार कब-कहां खोला गया
- चुनिंदा डेटा शेयर करें: सिर्फ नाम, सिर्फ फोटो या सिर्फ QR कोड – जैसा जरूरत हो वैसा शेयर करें
- एक फोन में 5 आधार प्रोफाइल: पूरे परिवार का आधार एक ही जगह मैनेज करें
- ऑफलाइन QR वेरिफिकेशन: अब जेब में आधार कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं
- पुराने फोन में भी स्मूथ चलेगा: लोडिंग टाइम पहले से 70% कम
UIDAI के मुताबिक यह अपडेट खास तौर पर उन लाखों लोगों के लिए बनाया गया है जो रोज़ बैंकिंग, ट्रेन-फ्लाइट बुकिंग, सरकारी काम या KYC के लिए आधार इस्तेमाल करते हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















