हापुड़ (khabarwala24)। हापुड़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। नेताजी जयंती समारोह समिति के तहत जैन कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें शहर के कई स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने नेताजी के योगदान को याद किया और देशभक्ति से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कई लोगों को सम्मानित भी किया गया।
नेताजी जयंती समारोह का आयोजन
हापुड़ में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का मुख्य स्थान जैन कन्या इंटर कॉलेज का सभागार रहा। नेताजी जयंती समारोह समिति ने इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी संभाली। नगर के विभिन्न विद्यालयों ने इसमें सक्रिय भागीदारी की।

मुख्य अतिथियों के विचार
प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. अशोक मैत्रेय ने कहा कि नेताजी ने देश के बाहर रहकर आजादी का संघर्ष किया। उन्होंने विदेशी भूमि पर आजाद हिंद फौज की स्थापना की और सिंगापुर किले से आजाद हिंद सरकार के राष्ट्रपति के रूप में विश्व को संबोधित किया।
समाजसेवी एवं शिक्षाविद् नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि नेताजी के सद्कर्मों ने देश की आजादी की राह आसान बनाई। वे ऐसे वीर सेनानी थे जिन्होंने अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर किया।
समाजसेवी एवं उद्योगपति ललित कुमार अग्रवाल (छावनी वाले) ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए नेताजी के आदर्शों का पालन करना जरूरी है।
शिक्षाविद् रामनरेश शर्मा ने जोर दिया कि नेताजी के आदर्शों पर चलकर ही भारत विश्व गुरु बन सकता है। देश नेताजी का ऋण कभी नहीं चुका सकता।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से भरे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छात्राओं ने योग और मीनार कार्यक्रम का शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी सभी ने खूब सराहना की।
इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। एस.एस.वी. इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल (चोटी), समाजसेवी नरेंद्र कुमार अग्रवाल, ललित कुमार अग्रवाल, जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या पारुल त्यागी और संजय गांधी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ज्ञानचंद शर्मा को नेताजी सुभाष चंद्र बोस सम्मान प्रदान किया गया।

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अशोक मैत्रेय, शिक्षाविद् रामनरेश शर्मा और समाज सेविका पूनम अग्रवाल को सहभागिता सम्मान दिया गया। सभी भाग लेने वाले शिक्षकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। हिस्सा लेने वाले सभी स्कूलों को स्मृति चिन्ह और छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
अन्य योगदान
पंजाबी सभा समिति (रजि.) हापुड़ ने सभी को ताहरी (चावल) का प्रसाद वितरित किया। समिति की ओर से विश्वजीत जी और संजय छाबड़ा जी को स्मृति चिन्ह और पटका देकर सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन आशुतोष आजाद और उमेश कुमार शर्मा ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन श्रीप्रकाश शर्मा ने संभाला।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


