CLOSE AD

NCC आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

NCC Khabarwala 24 News Simbhaoli(Hapur)(अमजद खान): NCC सिंभावली क्षेत्र में स्थित आरएस के इंटर कॉलेज में एनसीसी स्टूडेंट्स का आत्म बल और आत्मविश्वास बढ़ाने के मद्देनजर एनसीसी कैडेट्स को 38 बटालियन हापुड़ के सीनियर हवलदार मेजर महिपाल सिंह ने ट्रेनिग दी।
आरएसके इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य राजीव गोहित ने जानकारी देते हुए बताया है कि सप्ताह में दो दिन एनसीसी कैडेट्स को ट्रेनिंग के रूप में एनसीसी की जानकारी तथा परेड आदि कराई जाती है ताकि एनसीसी स्टूडेंट का आत्मविश्वास मनोबल अधिक बढ़ जाए।

Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग
सीनियर हवलदार मेजर महिपाल सिंह का कहना एनसीसी कैडेट्स को ग्रीड,फायरिंग मैप रीडिंग आदि सिखाई जाती है ताकि आगे चल कर आर्मी में जाने के लिए आसानी रहेगी।

यह रहे मौजूद (NCC)

इस दौरान कैप्टन राकेश कुमार और थर्ड अफसर राम सिंह पंवार और सीनियर एनसीसी कैडेट्स अभिषेक रावल, वंश त्यागी, मनिंदर लोहिया, जिया नागर,खुशी रानी, समेत कैडेट्स मौजूद रहे।

Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग

Add
Add

Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग Ncc आरएसके इंटर कॉलेज में हुई एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-