Khabarwala 24 News: खेतों में तेंदुए (Leopard) को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ इलाके में सोमवार की शाम को एक ऐसी घटना हुई, जिसने गांव मोहम्मदपुर आजमपुर में हड़कंप मचा दिया। खेतों में तेंदुआ दिखने की खबर ने ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा कर दिया। लोग डर के मारे घरों से बाहर निकलने से भी कतराने लगे। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन तेंदुआ अभी भी पकड़ से बाहर है।
खेतों में Leopard, ग्रामीणों में दहशत
सोमवार की शाम को मोहम्मदपुर आजमपुर के कुछ लोग खेतों में पानी लगाने गए थे। अचानक जंगल की तरफ से अजीब सी आवाज सुनाई दी। जब वो उस तरफ गए, तो उनकी सांसें थम गईं। वहां एक तेंदुआ खड़ा था, जो उनकी ओर देख रहा था। बस फिर क्या, ग्रामीणों ने भागकर गांव में खबर फैलाई। देखते ही देखते पूरा गांव दहशत में डूब गया। ग्रामीणों का कहना था कि अब खेतों में अकेले जाने की हिम्मत ही नहीं पड़ती।” ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी गांव में तेंदुआ दिखा था, लेकिन वन विभाग उसे पकड़ नहीं पाया।
जांच के लिए मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
तेंदुआ (Leopard) दिखने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मंगलवार सुबह मोहम्मदपुर आजमपुर पहुंची। उन्होंने तेंदुआ पकड़ने का ऑपरेशन शुरू किया । लेकिन, तेंदुए का कोई अता-पता नहीं चला। वन विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि वो जल्द ही तेंदुए को पकड़ लेंगे और उसे जंगल के किसी सुरक्षित हिस्से में छोड़ देंगे।

सिंभावली के गांवों में भी दिखा था तेंदुआ
बता दे कि बीते 4 जून को सिंभावली के गांवों नवादा, धनपुरा और बुकलाना में भी तेंदुआ (Leopard )देखा गया था। इतना ही नहीं, नवादा में तेंदुए ने एक किसान की भैंस पर हमला कर दिया था। उस वक्त भी ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुआ पकड़ने की मांग की थी, लेकिन वन विभाग की कार्रवाई नाकाम रही।
महिलाओं और बच्चों में दहशत
मोहम्मदपुर आजमपुर में तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। उनका कहना है कि गांव में छोटे बच्चे बाहर खेलते हैं, और तेंदुआ कभी भी उन पर हमला कर सकता है। खेतों में दिन-रात पानी लगाने जाना पड़ता है, लेकिन अब लोग डर की वजह से खेतों में जाने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुआ पकड़ने का ऑपरेशन तेज किया जाए, ताकि गांव में डर खत्म हो और लोग चैन से जी सकें। ग्रामीणों का कहना है कि अब अकेले खेत पर नहीं जाएंगे, बल्कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाएगा वह लोग समूह में जाएंगे। वहीं महिलाओं से छोटे बच्चों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है।

Leopard से सुरक्षा: ग्रामीणों के लिए जरूरी टिप्स
जब तक वन विभाग तेंदुए को पकड़ नहीं लेता, तब तक ग्रामीणों को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। वन विभाग ने सलाह दी है कि:
-रात के वक्त अकेले खेतों में न जाएं।
-बच्चों को बाहर अकेले खेलने से रोकें।
-अगर तेंदुआ दिखे, तो शोर मचाकर उसे भगाएं।
-तुरंत वन विभाग को सूचना दें। ग्रामीणों को एकजुट होकर इस तेंदुआ आतंक का सामना करना होगा। साथ ही, पालतू जानवरों को भी सुरक्षित रखना जरूरी है, क्योंकि तेंदुआ पशुओं पर हमला कर सकता है।
जल्द पकड़ा जाएगा तेदुआ
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वो इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। उनकी टीमें तेंदुआ पकड़ने के लिए लगी है। “हम जल्द ही तेंदुए को पकड़ लेंगे और उसे जंगल में सुरक्षित जगह पर छोड़ देंगे। ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी।
